शाहरुख खान ने आदेश श्रीवास्तव से किया था मदद का वादा, पत्नी बोलीं- नंबर नहीं मिलता
जाने-माने गायक आदेश श्रीवास्तव ने 2015 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आदेश रात के 3 बजे भी मदद के लिए आ जाते थे। हालांकि, जब वह कैंसर से जूझ रहे थे, तब उन्हें एहसास हुआ कि मनोरंजन जगत से कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं आया, वहीं आदेश की पत्नी विजयता के मुताबिक शाहरुख खान ने उनके पति से वादा किया था कि वह उनके बेटे का ध्यान रखेंगे, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया।
शाहरुख कभी हमारे संपर्क में नहीं रहे- विजयता
लेहरन रेट्रो से पूर्व अभिनेत्री विजयता ने कहा, "जब आदेश अस्पताल में थे ताे शाहरुख हमसे मिलने आते थे। आदेश के निधन से ठीक एक दिन पहले भी वह उनसे मिले थे। उन्होंने शाहरुख का हाथ पकड़ा और हमारे बेटे अवितेश की ओर इशारा किया। आदेश कुछ नहीं कह सके, लेकिन वह कहना चाह रहे थे कि मेरे जाने के बाद तुम (शाहरुख) उसका ख्याल रखना।" विजयता ने बताया कि उसके बाद शाहरुख कभी उनके संपर्क में नहीं रहे।
"यह समय है शाहरुख"
विजयता ने आगे कहा, "शाहरुख ने जो नंबर मेरे बेटे को दिया था, वो काम नहीं कर रहा था। मैं शाहरुख को याद दिलाना चाहती हूं। वह आदेश श्रीवास्तव के अच्छे दोस्त थे। यह समय है शाहरुख! हमें आपकी जरूरत है, आइए और मेरे बेटे की मदद करें। उसे थोड़ा आगे बढ़ाने की जरूरत है। शाहरुख चाहें तो वह अपने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत अवितेश को लेकर एक फिल्म बना सकते हैं। मेरा बेटा एक बहुत अच्छा अभिनेता है।"
शाहरुख का करियर बनाने में मेरे भाइयों का अहम योगदान रहा- विजयता
विजयता कहती हैं, "शाहरुख आज एक बड़े स्टार हैं, लेकिन मेरे भाइयों ने उनके करियर में एक प्रमुख भूमिका निभाई है. उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'राजू बन गया जेंटलमैन' जैसी उनकी फिल्मों के लिए कई सुपरहिट गाने दिए। जब वह आए थे तो नए थे। उनकी सफलता में मेरे भाइयों का बड़ा योगदान था। उन्हें इन सब पर विचार करना होगा और हमारे परिवार के लिए कुछ करना होगा।"
विजयता को कर रहे लोग ट्रोल
विजयता बोलीं, "अवितेश ने एकॉन और फ्रेंच मोंटाना सहित कइयों के साथ संगीत रिकॉर्ड किया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसे फिल्म इंडस्ट्री में समर्थन नहीं मिल रहा है। इंडस्ट्रीवाले जानते हैं कि आज आदेश नहीं हैं।" विजयता की बयानबाजी पर कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'शाहरख के पास ऐसे न जाने कितने फोन आते होंगे। उन्होंने ठेका नहीं ले रखा।' एक ने लिखा, 'उसे खुद भी संघर्ष करने दो। किसी के भरोसे मत बैठो।'
लोकप्रिय संगीतकार और गायक थे आदेश
'क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो', 'सोना सोना', 'शाबा शाबा', 'नीचे फूलों की दुकान', 'मोरा पिया', 'मैं यहां तू वहां' और 'चली चली फिर चली चली' जैसे गाने को कंपोज करने वाले संगीतकार और गायक आदेश श्रीवास्तव ने तमाम हिट गाने दिए। आदेश को फिल्म 'रिफ्यूजी' में संगीत देने के लिए उन्हें IIFA अवॉर्ड मिला। इसके बाद 'रहना है तेरे दिल में', 'कभी खुशी कभी गम', 'बागबान' और 'राजनीति' में उनका तैयार किया गया संगीत बेहद लोकप्रिय हुआ।
विजयता के बारे में भी जान लीजिए
अभिनेत्री और प्लेबैक सिंगर विजयता ने आदेश से शादी करने के बाद अभिनय से दूरी बना ली थी। उन्होंने जो जीता वो ही सिकंदर, चिंगारी, देव और साजिश जैसी कई फिल्मों में सुर लगाए हैं। आदेश और विजयता के अवितेश और अनिवेश 2 बेटे हैं।