
बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'पठान' ने भारत में पार किया 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
शाहरुख खान की 'पठान' रिलीज के बाद से ही तूफान की रफ्तार से कमाई करते हुए अब तक दर्जनों रिकॉर्ड बना चुकी है।
'पठान' को सिनेमाघरों में रिलीज के 21 दिन बीच चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धीमी होने का नाम नहीं ले रही है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब 'पठान' ने केवल भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस खबर की पुष्टि ट्रेड एनालिस्ट रमेशा बाला की ओर की गई है।
पठान
जल्द दुनियाभर में 1,000 करोड़ के क्लब में शामिल होगी 'पठान'
दूसरी ओर, 'पठान' ने दुनियाभर में करीब 946 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है यानी जल्द ही यह 1,000 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है।
अब ट्रेड की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या 17 फरवरी को आ रही कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म 'शहजादा', 'पठान' की रफ्तार को धीमा कर पाएगी?
बता दें, 'पठान' ने केवल सात दिनों में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड 325 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
#Pathaan has crossed ₹ 500 Crs Nett in India.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 15, 2023