'पठान' का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, दो दिन का कलेक्शन 125 करोड़ रुपये के पार
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' ने बॉलीवुड के अच्छे दिन भी वापस ला दिए हैं। तमाम विवादों के बाद 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। अब फिल्म की कमाई के दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। पिंकविला के अनुसार, 'पठान' का भारत में कारोबार 125 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। दूसरे दिन फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला।
'पठान' ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
'पठान' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ हिंदी संस्करण में 69 से 71 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं तमिल और तेलुगु डब संस्करणों का कलेक्शन 2-3 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसी के साथ फिल्म ने दो ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दे, 'पठान' ने इतिहास रचते हुए पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई (57 करोड़ रुपये) करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।