
'पठान' का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, दुनिया भर में पहले दिन कमाए 100 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बहुप्रक्षित फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतिहास रचा दिया है।
जहां एक ओर फिल्म ने सिर्फ भारत में 57 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पठान' ने दुनिया भर में पहले दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।
भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन 'KGF 2' (53.95 करोड़) के हिंदी वर्जन के नाम था।
पठान
'पठान' को मिलेगा 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा
'पठान' YRF की तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसने पहले दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले 'वॉर' (53.35 करोड़) और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (52.25 करोड़) थीं। अब 'पठान' 57 करोड़ रुपये के साथ सूची में सबसे ऊपर है।
यह फिल्म अब पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
अब उम्मीद है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी।