
शाहरुख खान को कैसा लगा सलमान खान की 'टाइगर 3' का टीजर? अभिनेता ने खुद बताया
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में शाहरुख खान अपनी सुपरहिट फिल्म 'जवान' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
हाल ही में अभिनेता ने एक बार फिर #AskSRK सेशन रखा, जिसके जरिए प्रशंसकों को सीधा शाहरुख से अपने सवाल पूछने का मौका मिलता है।
बुधवार (27 सितंबर) को शाहरुख दुनियाभर में मौजूद अपने प्रशंसकों से रूबरू हुए, जिसमें अभिनेता कुछ जवाबों ने लोगों का खूब ध्यान खींचा।
इस दौरान शाहरुख ने सलमान खान भी तारीफ की।
AskSRK
शाहरुख खान को पसंद आया 'टाइगर का संदेश'
शाहरुख ने सलमान की 'टाइगर 3' का टीजर देखा और अभिनेता की खूब प्रशंसा की।
प्रशंसक ने शाहरुख से पूछा, 'क्या आपने 'टाइगर 3' का टीजर देखा?' इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, 'फिल्म 'टाइगर 3' का टीजर कमाल का लग रहा है। भाई भाई ही है। बहुत पसंद आया।'
एक अन्य प्रशंसक ने शाहरुख से उनकी 'डंकी' की रिलीज के बारे में पूछा।
किंग खान ने लिखा, 'फिल्म 'डंकी' फिक्स्ड ही है और क्या करूं माथे पे गुड़वा लूं।'
सवाल
एक प्रशंसक ने शाहरुख से पूछा गंभीर सवाल
एक प्रशंसक ने शाहरुख ने बेहद गंभीर सवाल किया।
उन्होंने लिखा, 'आपने अपने पूरे करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। क्या कोई विशेष भूमिका है, जिसका आपके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। यदि हां, तो इसने आपको व्यक्तिगत रूप से कैसे प्रभावित किया है?' इसके साथ उन्होंने एक बिल्ली की तस्वीर साझा की।'
शाहरुख ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, 'पहले ये बता ये बिल्ली की फोटो क्यों भेजी इस गंभीर सवाल के साथ?'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Pehle yeh bata yeh billi ki photo kyun bheji Iss Gambhir sawaal ke saath!!?? #Jawan https://t.co/Vt1x6PI7ld
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 27, 2023