Page Loader
शाहरुख खान को पसंद आया 'बेबी जॉन' का ट्रेलर, लिखा- फिल्म देखने का इंतजार है
शाहरुख खान को पसंद आया 'बेबी जॉन' का ट्रेलर (तस्वीर: एक्स/@iamsrk)

शाहरुख खान को पसंद आया 'बेबी जॉन' का ट्रेलर, लिखा- फिल्म देखने का इंतजार है

Dec 10, 2024
11:57 am

क्या है खबर?

वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'बेबी जॉन' इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बीते दिन 'बेबी जॉन' का ट्रेलर रिलीज किया गया, जो जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। अब दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म के ट्रेलर की समीक्षा की है।

समीक्षा

क्या शानदार ट्रेलर है- शाहरुख 

शाहरुख ने लिखा, 'क्या शानदार ट्रेलर है। सच में बहुत अच्छे से काम किया है। फिल्म देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं.... कलीस तुम्हारी 'बेबी जॉन' बिल्कुल तुम्हारी तरह ऊर्जा और एक्शन से भरपूर है। एटली अब निर्माता के तौर पर सफलता हासिल करें। वरुण धवन तुम्हें इस रूप में देखकर बहुत अच्छा लगा। जग्गू दा, आप बहुत खतरनाक लग रहे हैं... कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी आपको और पूरी टीम को शुभकामनाएं। यह एक पूरा पैकेज है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट