
मेट गाला 2025: शाहरुख खान को भी बताना पड़ा अपना नाम, सामने आया ये वीडियो
क्या है खबर?
शाहरुख खान ने फैशन जगत का सबसे बड़ा कार्यक्रम माना जाने वाला मेट गाला में अपना शानदार डेब्यू किया है। उनका लुक पहले ही सामने आ चुका है।
उन्होंने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़े पहनकर इस समारोह में कदम रखा। इसी के साथ शाहरुख मेट गाला में कदम रखने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं।
अब सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो वारल हो रहा है, जिसमें वह विदेशी मीडिया से बात करते दिख रहे हैं।
वीडियो
विदेशी मीडिया पर भड़के शाहरुख के प्रशंसक
वीडियो में विदेशी मीडिया को शाहरुख से उनका नाम पूछते हुए देखा जा सकता है। अभिनेता ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं शाहरुख खान हूं।"
हालांकि, शाहरुख के फैंस को यह बात बिल्कुल रास नहीं आई।
एक ने लिखा, 'उन्हें पता नहीं था कि वे किससे बात कर रहे हैं।'
एक लिखते हैं, 'अगर आप मेट गाला कवर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि यहां कौन-कौन आ रहा है। शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Video of #ShahRukhKhan𓀠 talking about his looks on#MetGala2025 pic.twitter.com/CWtdYclMI1
— Redditbollywood (@redditbollywood) May 5, 2025
वीडियो
लोगों के बीच फंसे शाहरुख
शाहरुख के प्रशंसक केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं। उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह अपने प्रशंसकों के बीच फंसे नजर आ रहे हैं।
दरअसल, मेट गाला 2025 से पहले जब शाहरुख न्यूयॉर्क के कार्लाइल होटल से बाहर निकले तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनका नाम चिल्लाने लगे।
हालांकि, सुरक्षा गार्ड ने शाहरुख को सुरक्षित उनकी गाड़ी में बैठाया और वह कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।