Page Loader
शाहरुख खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानिए अब कैसी है तबीयत
शाहरुख खान की बिगड़ी तबीयत

शाहरुख खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानिए अब कैसी है तबीयत

May 22, 2024
08:06 pm

क्या है खबर?

अभिनेता शाहरुख खान की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के KD अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 21 मई को हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए IPL मुकाबले का देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे और वहां के ITC नर्मदा होटल में रुके थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख की चिलचिलाती गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ी थी। हालांकि, अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

रिपोर्ट

अचानक बिगड़ी अभिनेता की तबीयत

डॉक्टरों के मुताबिक, शाहरुख डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए थे। 22 मई की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें दोपहर करीब 1 बजे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अब उनकी सेहत पहले से बेहतर है। शाहरुख की बेटी सुहाना खान और बेटे अबराम भी इस वक्त अहमदाबाद में हैं। IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा। अगर तबीयत ठीक रही तो शाहरुख इस खिताबी मुकाबले में भी दिख सकते हैं।

आगामी फिल्में

ये हैं शाहरुख की आगामी फिल्में 

शाहरुख के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है। 'पठान' और 'जवान' के बाद किंग खान की पिछले साल की तीसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। अब शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख, सलमान खान के साथ यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' लेकर आने वाले हैं। वह अपनी सुहाना के साथ भी बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।