#AskSRK के जरिए फिर अपने प्रशंसकों से जुड़े शाहरुख खान, बताए सफलता के सही मायने
क्या है खबर?
शाहरुख खान अपने प्रशंसकों से लगातार जुड़े रहते हैं। वह अक्सर एक्स पर अपने प्रशंसकों के लिए #AskSRK सेशन रखते हैं और उनके सवालों के बड़े मजेदार जवाब देते हैं।
हाल ही में एक बार फिर उन्होंने यह सेशन रखा और अपने प्रशंसकों से खूब बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म 'डंकी' से लेकर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार खुलासे किए।
आइए जानते हैं शाहरुख ने क्या कुछ कहा।
निर्देशन
"हीरो तो आते-जाते रहते हैं"
शाहरुख ने अपने उस जवाब से सबका दिल जीत लिया, जिसमें एक यूजर ने उनसे पूछा, 'सर मैं आपकी फिल्म 'डंकी' के लिए बड़ा उत्साहित हूं, लेकिन इसलिए नहीं कि इसमें आप हैं, बल्कि इसलिए कि इसके निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं।'
इस बात पर शाहरुख ने अपने जवाब में लिखा, 'और यही सही कारण है। मैं खुद भी राजू की फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हूं। फिल्में असल में निर्देशकों का माध्यम हैं... हीरो तो आते-जाते रहते हैं।'
पसंद
शाहरुख ने कहा- भारत सर्वश्रेष्ठ है
एक ने लिखा, 'सर मैं 8 साल से कनाडा में हूं, लेकिन आपका गाना 'निकले थे...' सुनने के बाद अब भारत वापस आ रही हूं।'
इस पर उन्होंने लिखा, 'भारत सर्वश्रेष्ठ है, लेकिन फैसले सोच-समझकर लेना।'
'डंकी' क्यों की, इस पर उन्होंने लिखा, 'मुझे इसके बारे में पहले कुछ नहीं पता था। हिरानी और लेखक अभिजात जोशी ने मुझे इस बारे में बताया। इसके बारे में जानना और इसके कुछ हिस्सों को फिल्माना आकर्षक, खतरनाक और काफी जबरदस्त अनुभव रहा।'
प्रतिक्रिया
'डंकी' देख क्या बोलेंगे माता-पिता?
शाहरुख के एक फैन ने पूछा, 'सर मम्मी-पापा को पसंद आएगी ना 'डंकी'?' जवाब में अभिनेता ने लिखा, 'बेहद पसंद आएगी। यकीनन वे कहेंगे कि इस तरह की और फिल्में क्यों नहीं बनाई जा रही हैं?'
सफलता क्या है, इस पर शाहरुख ने लिखा, 'जीवन में छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेने में सक्षम होना, अपनी हर सांस के लिए ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करना और जीवन का जश्न मनाना ही सफलता है।'
जवाब
"इस धरती पर जन्मे हैं, इसी पर मरना है"
एक ने लिखा, 'सर 'पठान' 11 बार देख ली। 'जवान' 13 बार देख ली। 'डंकी' कितनी बार देखूं?' इस पर शाहरुख ने लिखा, 'जितनी बार आप हंसना और मुस्कुराना चाहते हैं, उतनी बार देखें।'
एक ने लिखा, 'सर आप इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद जमीन से जुड़े हैं। कैसे?' इस पर अभिनेता ने लिखा, 'इस धरती पर जन्में हैं। इसी धरती पर मरना है, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने पैर हमेशा जमीन पर रखें और कड़ी मेहनत करें।'
जानकारी
21 दिसंबर को रिलीज होगी 'डंकी'
'डंकी' में शाहरुख संग तापसी पन्नू नजर आएंगी, जिनके साथ काम करने के अनुभव को अभिनेता ने शानदार बताया। शाहरुख के मुताबिक, उनकी यह फिल्म दर्शकों को अपने परिवार के साथ देश से भी प्यार करना सिखा देगी। 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज होगी।