शाहरुख खान के इस बैग पर टिकीं प्रशंसकों की नजरें, लाखों में है इसकी कीमत
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में किंग खान को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था। इस दौरान शाहरुख के भूरे रंग के बैग ने सबका ध्यान खींच लिया। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख के इस बैग की कीमत 9.94 लाख रुपये है।
यहां देखिए वीडियो
'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं शाहरुख
मौजूदा वक्त में शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। इस फिल्म में किंग खान अपनी बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह खलनायक बन पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'किंग' ईद, 2026 के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।