Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'पठान' ने मचाया धमाल, भारत में जल्द पार करेगी 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा
'पठान' की जबरदस्त कमाई जारी

बॉक्स ऑफिस: 'पठान' ने मचाया धमाल, भारत में जल्द पार करेगी 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा

Jan 30, 2023
10:58 am

क्या है खबर?

शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि उन्हें ऐसे ही 'किंग' की उपाधी से नहीं नवाजा गया। फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाका कर रही है। अब फिल्म की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने रविवार को 62 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 'पठान' न केवल मेट्रो शहरों में, बल्कि देश के नुक्कड़ और छोटे शहरों में भी सुपरहिट साबित हुई है।

पठान

'पठान' ने वैश्विक स्तर पर की इतनी कमाई

जहां फिल्म ने केवल भारत में 282 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है, वहीं 'पठान' ने वैश्विक स्तर पर 500 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया है। इस प्रकार यह न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है। अब फिल्म 'पठान' जल्द 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट