
शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' की शूटिंग में हो सकती है देरी, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
शाहरुख खान पिछली बार साल 2023 में बड़े पर्दे पर दिखे थे। उनकी 3 फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' सिनेमाघरों में आई थीं और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं।
बीते साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। इसलिए शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है।
अब फिल्म की शूटिंग से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
कारण
भारत-पाकिस्तान तनाव बना वजह
'किंग' की शूटिंग 18 मई, 2025 से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 'किंग' की शूटिंग को टाल दिया गया है।
सूत्र ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। हर कोई इस बात पर बहस कर रहा है कि अपनी परियोजना की शूटिंग शुरू करनी चाहिए या नहीं। 'किंग' की शूटिंग को भी स्थगित कर दिया गया है।"
किंग
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'किंग' में अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह खलनायक बन पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। सुहाना खान, अभय वर्मा, अरशद वारसी और जयदीप अहलावत भी फिल्म का हिस्सा है।
दीपिका पादुकोण का फिल्म में कैमिया होगा। वह फिल्म में सुहाना खान की मां का किरदार निभाएंगी। वह फिल्म में शाहरुख की पूर्व प्रेमिका की भूमिका में भी दिखेंगी।
बता दें 'किंग' ईद, 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।