
शाहरुख के सबसे बड़े फैन क्लब का ऐलान, 4 दिन मनेगा अभिनेता के जन्मदिन का जश्न
क्या है खबर?
शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मनाने के लिए तैयार हैं।
ऐसे में इन दिनों किंग खान के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
अब इस बीच शाहरुख के सबसे बड़े यूनिवर्स फैन क्लब ने अभिनेता के जन्मदिन को बेहद खास अंदाज में मनाने की घोषणा की है।
फैन क्लब ने हाल ही में ऐलान किया कि वो 4 दिन तक शाहरुख का जन्मदिन मनाने वाला है, जो 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगा।
ट्विटर पोस्ट
आज से शुरू हुआ शाहरुख खान का जन्मदिन
EXCLUSIVE: Not Just One Day, We Will Celebrate Birthday Of King Khan For 4 Days! SRK Universe’s Plan For The Biggest Festival Of SRKians Revealed❤️🔥
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) October 30, 2023
Ready Ah ? ❤️🔥@iamsrk #SRKDay #SRK #ShahRukhKhan #SRKUniverse #SRKDayCelebration pic.twitter.com/uMqCn1XvYm
शाहरुख
यूनिवर्स फैन क्लब ने साझा कीं अपनी योजनाएं
'यूनिवर्स फैन क्लब' ने एक्स पर शाहरुख के जन्मदिन से जुड़ी अपनी योजनाएं साझा की हैं।
समारोह सोमवार (30 अक्टूबर) से ही शुरू हो गए हैं और आज की योजनाओं में 'आदिवासी गांवों में स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच अभियान और खाद्य पदार्थों का वितरण' शामिल है।
31 अक्टूबर की रात जरूरतमंदों को कंबल बांटे जाएंगे।
1 नवंबर को कई योजनाएं हैं, जिनकी शुरुआत सुबह मुंबई के प्रतिष्ठित मराठा मंदिर में शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया...' से होगी।
आगामी फिल्में
अब 'डंकी' में नजर आएंगे शाहरुख
'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख फिल्म 'डंकी' के जरिए पर्दे पर धमाल मचाएंगे, जिसमें वह आर्मी अफसर का किरदार निभाने वाले हैं।
फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। इसमें शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, सतीश शाह और बोमन ईरानी जैसे कलाकार अभिनय करते दिखाई देंगे।
यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है।
'डंकी' 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।