Page Loader
शाहरुख खान की 'डंकी' का नया गाना 'बंदा' जारी, दिलजीत दोसांझ ने दी अपनी आवाज
शाहरुख खान की 'डंकी' का नया गाना जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsrk)

शाहरुख खान की 'डंकी' का नया गाना 'बंदा' जारी, दिलजीत दोसांझ ने दी अपनी आवाज

Dec 18, 2023
06:11 pm

क्या है खबर?

मौजूदा वक्त में शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं, जो साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म क्रिसमस (21 दिसंबर) के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'लुट पुट गया', 'निकले थे कभी हम घर से' और 'ओ माही' के बाद अब 'डंकी' का चौथा गाना 'बंदा' रिलीज हो चुका है, जिसे पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।

ट्विटर पोस्ट

शाहरुख खान की 'डंकी' का नया गाना जारी

डंकी

फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर 

'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी पहली बार तापसी पन्नू के साथ बनी है। इसमें विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं। इस का निर्माण शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। यह फिल्म अवैध अप्रवासन से प्रेरित है, जिसमें विदेश में अवैध तरीके से जाने वाले लोगों की कहानी दिखाई जाएगी। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला प्रभास की 'सालार' से होने वाला है, जो 22 दिसंबर को रिलीज होगी।