Page Loader
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ने दुनियाभर में किया 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
'डंकी' दुनियाभर में बनी 200 करोड़ी (तस्वीर: एक्स/@RedChilliesEnt)

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ने दुनियाभर में किया 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

Dec 25, 2023
05:47 pm

क्या है खबर?

'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को बेशक प्रभास की 'सालार' से भिड़ंत का नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन किंग खान के प्रशंसकों के बीच 'डंकी' की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि दुनियाभर में भी फिल्म का खूब डंका बज रहा है, वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह 100 करोड़ी बन चुकी है।

डंकी

दुनियाभर में कमाए 211.13 करोड़ रुपये 

'डंकी' ने चार दिन में दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने 211.13 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने यह जानकारी देते हुए 'डंकी' का पोस्टर साझा किया है और इसके साथ लिखा, 'इस त्योहारी सीजन में, आपके प्यार ने हमें साल का सबसे अच्छा उपहार दिया है। अपनी टिकट अभी बुक करें।' राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ बनी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट