
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ने दुनियाभर में किया 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
क्या है खबर?
'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
इस फिल्म को बेशक प्रभास की 'सालार' से भिड़ंत का नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन किंग खान के प्रशंसकों के बीच 'डंकी' की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है।
यही वजह है कि दुनियाभर में भी फिल्म का खूब डंका बज रहा है, वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह 100 करोड़ी बन चुकी है।
डंकी
दुनियाभर में कमाए 211.13 करोड़ रुपये
'डंकी' ने चार दिन में दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने 211.13 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने यह जानकारी देते हुए 'डंकी' का पोस्टर साझा किया है और इसके साथ लिखा, 'इस त्योहारी सीजन में, आपके प्यार ने हमें साल का सबसे अच्छा उपहार दिया है। अपनी टिकट अभी बुक करें।'
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ बनी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
This festive season, your love has given us the best present of the year! 🤩❤️
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) December 25, 2023
Book your tickets right away!https://t.co/DIjTgPqLDI
Watch #Dunki - In Cinemas Now! pic.twitter.com/Gu56gV1cYR