Page Loader
'डंकी' में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे शाहरुख खान, पहले भी पहन चुके हैं वर्दी
'डंकी' में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे शाहरुख खान

'डंकी' में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे शाहरुख खान, पहले भी पहन चुके हैं वर्दी

Apr 12, 2023
09:11 pm

क्या है खबर?

'पठान' की सफलता के बाद शाहरुख खान के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं। शाहरुख के पास 'जवान' से लेकर 'टाइगर वर्सेज पठान' तक, कई बड़ी फिल्में हैं। फिलहाल, वह राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' की शूटिंग में व्यस्त हैं और तय समय पर खत्म करना चाहते हैं। अब 'डंकी' से जुड़ा एक ताजा अपडेट सामने आ रहा है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'डंकी' में शाहरुख आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं।

शाहरुख

इन फिल्मों में पहले भी पहन चुके हैं वर्दी 

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने खुलासा किया था कि 'डंकी' उन लोगों की कहानी है, जो घर वापस आना चाहते हैं। सूत्र ने कहा, "शाहरुख फिर से वर्दी पहनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। अगर आप घोषणा का वीडियो देखते हैं तो पैंट से लेकर टी-शर्ट तक, यानी लुक से एक हिंट मिलता है।" बता दें, इससे पहले शाहरुख 'फौजी', 'मैं हूं ना' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में सेना की वर्दी पहन चुके हैं।