शाहरुख खान ने अपनी सासू मां सुनीता छिब्बर के साथ किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान इस वक्त दुबई में हैं। बीते दिन वह अपने बेटे आर्यन खान के ब्रांड लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां से उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
अब शाहरुख का एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में शाहरुख अपनी सासूं मां सुनीता छिब्बर के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान गौरी खान की मां शर्माती हुई दिखाई दीं।
वीडियो
प्रशंसकों ने दी प्रतिक्रिया
शाहरुख के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'दुनिया का सबसे अच्छा दामाद।' एक अन्य ने लिखा, 'वाह, बहुत खूबसूरत वीडियो।'
बता दें कि इस कार्यक्रम में इंटीरियर डिजाइनर-फिल्म निर्माता गौरी खान और अभिनेत्री सुहाना खान भी शामिल हुई थीं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो शाहरुख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग चालू है। सुहाना भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Moments: Shah Rukh Khan grooving with mother in law Savita Chibber at DYAVOLX Party ♥️ pic.twitter.com/y6nitc3zM4
— ℣ (@Vamp_Combatant) October 28, 2024