Page Loader
बेटे के स्कूल के वार्षिक समारोह में शाहरुख खान ने 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर किया डांस
शाहरुख खान ने 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर किया डांस (तस्वीर: एक्स/@iamsrk)

बेटे के स्कूल के वार्षिक समारोह में शाहरुख खान ने 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर किया डांस

Dec 20, 2024
11:06 am

क्या है खबर?

अभिनेता शाहरुख खान बीते दिन अपने छोटे बेटे अबराम खान के स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह में पहुंचें, जहां वह बिल्कुल नए लुक नजर आए। इस दौरान अभिनेता के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाहरुख ने अभिभावकों, छात्रों और स्कूल प्रबंधन के साथ 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर जमकर डांस किया। डांस करते हुए किंग खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की भी दिखी झलक

सामने आए वीडियो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को भी डांस करते हुए देखा जा सकता है। शाहरुख स्कूल के बड़े बच्चों के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए, जबकि अबराम और आराध्या मंच पर थिरकते नजर आए। सैफ अली खान, करीना कपूर, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, पृथ्वीराज सुकुमारन और मनीष मल्होत्रा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों का उत्सा बढ़ाया। इस वक्त कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो