
शाहरुख खान आंखों की सर्जरी की खबरों के बीच सिद्धार्थ आनंद की जन्मदिन पार्टी में पहुंचे
क्या है खबर?
खबरें हैं कि शाहरुख खान की आंखों में परेशानी हो रही है, जिसके चलते हाल ही में उन्होंने अमेरिका में अपनी आंखों की सर्जरी करवाई है।
इन सब खबरों के बीच शाहरुख बुधवार (31 जुलाई) को मुंबई में आयोजित निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए।
इस दौरान पैपराजी से बचने के लिए किंग खान ने अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ गुपचुप तरीके से किचन से एंट्री ली थी।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी शाहरुख ने आंखों की सर्जरी के बीच चश्मा लगाया हुआ है।
रेस्तरां के बाहर पहले से मौजूद पैपराजी के कैमरे में अभिनेता कैद हो गए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को अनदेखा किया और किचन से एंटी ली।
शाहरुख की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह फिलहाल अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके निर्देशक सुजॉय घोष हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
@varindertchawla pic.twitter.com/k0LpK0afqS
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) August 1, 2024