शाहरुख की 'चक दे इंडिया' के निर्देशक शिमित अमीन की 14 साल बाद वापसी, जानिए तैयारी
क्या है खबर?
नाना पाटेकर की 2004 में आई 'अब तक छप्पन' से बतौर निर्देशक शुरुआत करने वाले शिमित अमीन बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने शाहरुख खान के साथ 2007 में 'चक दे इंडिया' और 2009 में रणबीर कपूर के साथ 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' बनाई थी।
उनकी ये तीनों ही फिल्मों सफल साबित हुईं, लेकिन फिर अचानक उन्होंने फिल्में बनाना बंद कर दिया, वहीं अब अमीन दोबारा बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं।
विस्तार
3 फिल्में बनाने के बाद चले गए थे अमेरिका
अमीन ने अपनी 3 फिल्मों से ही खुद को एक बेहतरीन युवा निर्देशक साबित कर दिया था।
उनकी इन फिल्मों को केवल समीक्षकों ने ही पसंद नहीं किया, बल्कि ये व्यावसायिक रूप से भी सफल रही थीं।
हालांकि, इसके बाद 2009 में अमीन ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई और अमेरिका चले गए।
अब लगभग 14 साल के बाद अमीन फिर से निर्देशक की कुर्सी पर वापसी करना चाहते हैं और निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं।
विस्तार
यशराज नहीं, किसी अन्य बैनर के साथ करेंगे वापसी
पिंकविला के सूत्र के मुताबिक, अमीन एक शानदार कहानी के साथ वापसी के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने अभी अपने अगले प्रोजेक्ट को अंतिम रूप नहीं दिया है, लेकिन वह निर्माताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं।
सूत्र के अनुसार, निर्देशक की पिछली 2 फिल्में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बने थीं, लेकिन इस बार वह एक दूसरे बैनर के साथ बात कर रहे हैं।
अमीन विदेशी एक्शन फिल्म के रीमेक पर भी एक कंपनी के साथ बातचीत कर रहे हैं।
विस्तार
अगले साल शुरू कर सकते हैं काम
सूत्र ने आगे बताया कि अमीन अपनी खुद की कहानियां निर्माताओं को पेश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी पर मोहर नहीं लगी है। उम्मीद है कि वह अगले साल की शुरुआत में काम शुरू कर लेंगे।
एक अन्य सूत्र ने कहा, "अमीन कई निर्माताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं, लेकिन शूटिंग शुरू करने से पहले इस बारे में कुछ नहीं नहीं कहा जा सकता। फिलहाल यह बताना जल्दबाजी होगी कि वह किस फिल्म का निर्देशन करेंगे।"
विस्तार
कई बार आ चुकी हैं बॉलीवुड में वापसी की खबरें
अमीन के पिछले कुछ सालों में कई बार वापसी की खबरें आ चुकी हैं।
2016 में कहा गया था कि वह रणवीर सिंह और यशराज स्टूडियो के लिए फिल्म कर रहे हैं, वहीं 2018 में चर्चा हुई कि शाहरुख उनके साथ 2 फिल्म कर रहे हैं।
कई साल पहले कल्पना चावला की बायोपिक से उनका नाम जुड़ा, जिसमें प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थीं।
हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ।
अब देखते हैं इस ताजा खबर में कितनी सच्चाई है।