
शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में पहनी इतनी महंगी घड़ी, कीमत जान चौंक जाएंगे आप
क्या है खबर?
फैशन की दुनिया के सबसे मशहूर समारोह में से एक मेट गाला भारत के लिए बहुत खास रहा, क्योंकि शाहरुख खान पहली बार इस समारोह में नजर आए।
किंग खान लुक पहले ही सामने आ चुका है। उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया हुआ काले रंग का कोर्ट-पैंट पहना हुआ था।
इसके साथ अभिनेता ने तस्मानियाई सुपरफाइन ऊन से बना एक लंबा कोट कैरी किया था। हालांकि, शाहरुख की घंड़ी ने सबका ध्यान खींच लिया।
आइए इसकी कीमत जानें।
कीमत
शाहरुख के लुक को बनाया स्टाइलिश
मेट गाला 2025 में अपने लुक को पूरा करने के लिए शाहरुख ने करोड़ों की घड़ी पहनी थी, जो उनके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हीरे और सोने से जड़ी उनकी इस घड़ी की कीमत 21 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि मेट गाला के दौरान शाहरुख के हाथ में नजर आ रही एक स्टिक या बेंत भी कोई मामूली नहीं है। उनकी यह स्किट सोने से बनी हुई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शाहरुख की घड़ी
#ShahRukhKhan𓀠 🔥🔥 pic.twitter.com/eZfjMXbiKF
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) May 5, 2025