
आर्यन खान की 'स्टारडम' में नजर आएंगे सलमान खान, अपने हिस्से की शूटिंग की पूरी
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' को लेकर चर्चा में हैं।
आर्यन अपने करियर की शुरुआत अभिनय से नहीं, बल्कि निर्देशन से करने वाले हैं। 'स्टारडम' के जरिए आर्यन अपने निर्देशन की शुरुआत करने जा रहे हैं।
इस सीरीज में शाहरुख, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारे मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे।
अब खबर है कि 'स्टारडम' की स्टारकास्ट में सलमान खान भी शामिल हो गए हैं।
रिपोर्ट
सलमान ने पूरी की अपने हिस्से की शूटिंग
न्यूज 18 के मुताबिक, सलमान 'स्टारडम' में नजर आ सकते हैं। निर्माताओं ने उन्हें सीरीज में कैमियो करने के लिए संपर्क किया है और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी है। अभिनेता ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।
कहा जा रहा है कि सलमान सीरीज में शाहरुख के साथ स्क्रीन साझा कर सकते हैं।
इससे पहले दोनों 'करण अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
स्टारडम
मुख्य भूमिका में नजर आएंगे बॉबी देओल
'स्टारडम' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है, जिसकी कहानी भारतीय फिल्म सिनेमा के इर्द-गिर्द घूमेगी। इसकी कहानी आर्यन ने बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखी है।
इसमें बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसमें करण जौहर और रैपर बादशाह का भी कैमियो होगा।
आर्यन की डेब्यू सीरीज 'स्टारडम' दिल्ली के एक लड़के की कहानी होगी, जो बॉलीवुड में करियर बनाने की इच्छा रखता है।
यह वेब सीरीज जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।