LOADING...
कोलकाता और हैदराबाद के मैच के बाद शाहरुख खान से हुई गलती, हाथ जोड़कर मांगी माफी 
शाहरुख खान से मैदान पर हो गई गलती

कोलकाता और हैदराबाद के मैच के बाद शाहरुख खान से हुई गलती, हाथ जोड़कर मांगी माफी 

May 22, 2024
12:14 pm

क्या है खबर?

21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए IPL मुकाबले में शाहरुख खान की टीम KKR ने शानदार जीत हासिल की। इस मैच को देखने के लिए शाहरुख अपने बच्चों (सुहाना और अबराम) के साथ आए थे। मैच खत्म होने के बाद एक ऐसी घटना हुई, जिसे लेकर किंग खान ने माफी भी मांगी। सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देख प्रशंसक अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वीडियो

वायरल हुआ शाहरुख का वीडियो

दरअसल, शाहरुख मैदान पर दर्शकों की तरफ हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान वह पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना के लाइव शो के बीच में आ गए। जैसे ही शाहरुख खान को इसका अहसास हुआ, वो इनसे हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। शाहरुख के इस व्यवहार पर आकाश ने कहा, "आपने मेरा दिन बना दिया है। आप शो के बीच में नहीं आए, बल्कि आप हमारे शो स्टॉपर हैं।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो