
आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' में नजर आएंगे शाहरुख खान और रणवीर सिंह
क्या है खबर?
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जहां पिछले कुछ समय से अपने लग्जरी ब्रांड को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनकी पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' भी सुर्खियां बटोर रही है। आर्यन ने पहली बार किसी सीरीज का निर्देशन किया है।
आर्यन के प्रशंसकों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है और अब जो खबर आ रही है कि इससे न सिर्फ आर्यन, बल्कि शाहरुख के प्रशंसक भी खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, शाहरुख भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।
रिपोर्ट
कहानी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे शाहरुख-रणवीर
पीपिंगमून के मुताबिक, 'स्टारडम' में काम करने वाले कलाकारों के नाम का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन खबर है कि इसमें शाहरुख और रणवीर की झलक देखने को मिलेगी। दोनों सीरीज में मेहमान भूमिका निभाएंगे। हालांकि, वे अलग-अलग एपिसोड में दिखाई देंगे।
उनकी भूमिकाएं छोटी हैं, लेकिन कहानी को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण हैं। शाहरुख और रणवीर दोनों ही सीरीज का खास हिस्सा हैं। वे जूनियर खान के निर्देशन में शूटिंग करने को उत्साहित हैं।
शुरुआत
27 मई से शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सीरीज में काम करने वाले कलाकारों के नाम पर मोहर लग चुकी है। हालांकि, किसी का नाम सामने नहीं आया है। दरअसल, निर्माता-निर्देशक फिलहाल इससे जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर नहीं आने देना चाहते।
बताया जा रहा है कि इस सीरीज में युवा कलाकारों से लेकर नए चेहरे और नामचीन कलाकार तक अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
27 मई से मुंबई में इस सीरीज की शूटिंग शुरू होने वाली है।
कहानी
ऐसी होगी कहानी
'स्टारडम' को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने बनाया है। इसके नाम से जाहिर होता है कि इसकी कहानी फिल्म इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
यह सीरीज स्टारडम के लिए अपने सपनों का पीछा करने वाले महत्वाकांक्षी अभिनेताओं के इर्द-गिर्द घूमती है। आर्यन का बचपन कैमरे और ग्लैमर की दुनिया में ही बीता है तो वह बेशक इसके हर पहलू से रूबरू होंगे।
आर्यन ने यह सीरीज बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखी भी है।
निर्देशन
शाहरुख को पहले भी निर्देशित कर चुके हैं आर्यन
इससे पहले आर्यन ने एक विज्ञापन में पापा शाहरुख को निर्देशित किया था। सिर्फ यही नहीं, ये पहला मौका था, जब बाप-बेटे की यह जोड़ी स्क्रीन पर एक साथ नजर आई थी। इस वीडियो को बहुत पसंद किया गया और यह मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
यह आर्यन के लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड का विज्ञापन था, जिसका निर्देशन आर्यन ने किया था। मतलब यह कि आर्यन बतौर निर्देशक पहले ही अपनी शुरुआत कर चुके हैं।