शाहरुख खान की 'वीर-जारा' ने फिर मचाया धमाल, 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म 'वीर-जारा' को लगभग 20 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म ने ठीक एक सप्ताह पहले यानी 13 सितंबर को फिर से सिनेमाघरों में दस्तक दी और दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया। अब खबर आ रही है कि 'वीर-जारा' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस खबर की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है।
99 रुपये में देखें फिल्म
आज यानी 20 सितंबर को देशभर के सभी सिनेमाघरों में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आप 'वीर-जारा' को महज 99 रुपये में देख सकते हैं। बता दें कि 'वीर-जारा' 12 नवंबर, 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 41.86 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।