शाहरुख खान ने 14 साल बाद फिर मिलाया करण जौहर के साथ हाथ, बातचीत शुरू
क्या है खबर?
शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा। 'पठान' और 'जवान' के बाद उनकी पिछले साल आई तीसरी फिल्म 'डंकी' भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
अब शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी परियोजनाओं का इंतजार कर रहे हैं।
खबर है कि 2024 में शाहरुख की पहली फिल्म करण जौहर के साथ होगी।
इन दिनों दोनों एक-दूसरे के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए करण-शाहरुख 14 साल बाद साथ काम करने वाले हैं।
रिपोर्ट
करण और शाहरुख की साथ में होगी पांचवीं फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण ने शाहरुख के साथ एक एक्शन फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन किंग खान इसके लिए राजी नहीं हैं।
दरअसल, शाहरुख ने बैक-टू-बैक दो एक्शन फिल्में की हैं इसलिए वह एक्शन फिल्म करने के लिए उत्सुक नहीं है।
'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माई नेम इज खान' और 'कभी अलविदा ना कहना' के बाद यह शाहरुख और करण की साथ में पांचवीं फिल्म होगी।
शाहरुख
ये भी हैं शाहरुख की आगामी फिल्में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख इस महीने के अंत में अपनी 3 नई फिल्मों का ऐलान कर सकते हैं।
किंग खान इन दिनों लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। वहां से लौटने के बाद किंग खान अपनी आगामी फिल्मों का ऐलान कर सकते हैं।
शाहरुख, सलमान खान के साथ यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' लेकर आने वाले हैं, वहीं एटली 'जवान 2' पर भी मुहर लगा चुके हैं।