
शाहरुख खान बने 'लाल सिंह चड्ढा' का हिस्सा, आमिर के निर्देशन में शूट किए सीन्स!
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2018 के बाद से अब तक अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, कई फिल्मो में उनके काम करने की खबरें आ रही हैं।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख अब आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में उन्हें कैमियो रोल में ही देखा जाएगा।
वैसे, फिल्म मे उनके किरदार को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
निर्देशन
शाहरुख के लिए आमिर ने पहनी निर्देशक की टोपी
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में शाहरुख के सभी सीन्स को खुद आमिर ने डायरेक्ट किया है।
आमिर इस समय दिल्ली में अपनी इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। जबकि शाहरुख हाल ही में दुंबई से लौटे हैं। जहां वह अपनी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर कर रहे थे। इसके बाद वह सीधा दिल्ली पहुंचे, यहां उन्होंने आमिर के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए अपने सीन्स शूट किए।
मस्ती
आमिर और शाहरुख ने की जमकर मस्ती
खबर है कि शूटिंग के बाद आमिर और शाहरुख ने मिलकर काफी मस्ती भी की।
फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं। प्रेग्नेंसी की वजह से वह पहले ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।
गौरतलब है कि अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सभी विजुअल इफैक्ट्स का काम शाहरुख की कंपनी ही हैंडल कर रही है।
हिन्दी रीमेक
इस हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है 'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर खान की यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन रॉबर्ट जमैकिस द्वारा किया गया था। जबकि फिल्म की कहानी विन्सटन ग्रूप ने लिखी थी।
फिल्म में टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था। उसके साथ रॉबिन राइट और गैरी सिनिस जैसे सितारे भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आए थे। जबकि 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर को टॉम हैंक्स वाला किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं शाहरुख खान
शाहरुख की फिल्मों की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। फिलहाल कुछ समय से वह यशराज फिल्म्स के अगले प्रोजेक्ट 'पठान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
इसके अलावा किंग खान, राजकुमार हिरानी की अनटाइटल्ड सोशल कॉमेडी फिल्म, एटली की एक्शन फिल्म और राज और डीके की विचित्र एक्शन-कॉमेडी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं।