Page Loader
पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी अभय देओल की फिल्म 'बन टिक्की', जानिए कब
पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी 'बन टिक्की' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@manishmalhotra05)

पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी अभय देओल की फिल्म 'बन टिक्की', जानिए कब

Nov 27, 2024
12:44 pm

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से अभिनेता अभय देओल अपनी आगामी फिल्म 'बन टिक्की' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा अदाकारा जीनत अमान भी इस फिल्म के जरिए लंबे अंतराल के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। अब खबर आ रही है कि 'बन टिक्की' का वर्ल्ड प्रीमियर पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। आइए बताते हैं कब।

बन टिक्की

नुसरत भरूचा भी हैं फिल्म का हिस्सा 

'बन टिक्की' का वर्ल्ड प्रीमियर 5 जनवरी, 2025 को पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल में होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया में रखा गया है। निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर साझा कर इस खबर की जानकारी दी है। 'बन टिक्की' में नुसरत भरूचा भी नजर आएंगी। मनीषा मल्होत्रा इस फिल्म के निर्माता हैं, वहीं फराज आरिफ अंसारी ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। बता दें कि 'बन टिक्की' की कहानी पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर