शबाना आजमी की वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेत्री शबाना आजमी अपनी आगामी वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसके निर्देशन की कमान हितेश भाटिया ने संभाली है। फरहान अख्तर इसके निर्माता हैं।
शबाना के साथ इसमें गजराज राव, ज्योतिका और साई ताम्हणकर जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे।
अब आखिरकार निर्माताओं ने 'डब्बा कार्टेल' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। शबाना की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
रिलीज तारीख
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'डब्बा कार्टेल' एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें महिलाएं ड्रग्स माफिया बनकर राज करती दिखाई दे रही हैं। इसमें शबाना ड्रग डिलीवरी करने वाली महिलाओं की सरगना बनी हुई हैं। 'डब्बा कार्टेल' का प्रीमियर 28 फरवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
इस सीरीज में निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, जिशु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे और भूपेन्द्र सिंह जादावत भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
They're cooking. And it's criminally good 👀 💸
— Netflix India (@NetflixIndia) February 18, 2025
Watch Dabba Cartel, out 28 February, only on Netflix. pic.twitter.com/ujxywmjaeW