
'चंदू चैंपियन': कार्तिक आर्यन की अदाकारी की मुरीद हुईं शबाना आजमी, लिखा- मुझे ईदी मिल गई
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'चंदू चैंपियन' में मुरलीकांत पेटकर बनकर सबका दिल जीत रहे हैं।
मुरलीकांत भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। हमेशा कॉमिक और रोमांटिक रोल करने वाले कार्तिक पहली बार किसी बायोपिक फिल्म में दिखे हैं। मुरलीकांत की भूमिका में हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
अब दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने कार्तिक की अदाकारी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कार्तिक संग अपनी एक तस्वीर साझा कर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
नोट
मैं कबीर खान को सलाम करती हूं- शबाना
शबाना ने लिखा, 'मुझे मेरी ईदी मिल गई। तुम्हारे द्वारा कहे गए हर शब्द मेरे लिए पदक की तरह हैं। मैं कबीर खान की फिल्म 'चंदू चैंपियन' से बहुत प्रभावित हुई और कार्तिक का किरदार बहुत पसंद आया। उन्होंने इसे एक बच्चे की तरह दृढ़ संकल्प के साथ निभाया है। विजय राज कोच के रूप में बहुत शानदार हैं। मैं कबीर को सलाम करती हूं।'
'चंदू चैंपियन' ने महज 3 दिन में 21.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
shabana azmi single handedly burnt all his fangirls lol but okay #ChanduChampion being praised so well makes me lot more happier 🥰✨️ pic.twitter.com/uVxdtJpM5T
— chandu's gurl. (@lomlsanon) June 17, 2024