Page Loader
शबाना आजमी मां न बन पाने की बात से टूट गई थीं, बोली- मुश्किल था संभलना
शबाना आजमी मां न बन पाने पर बोलीं

शबाना आजमी मां न बन पाने की बात से टूट गई थीं, बोली- मुश्किल था संभलना

Sep 18, 2024
04:20 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। शबाना ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह की भूमिका निभाई है। एक ओर जहां वह अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं, वहीं दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी भी लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बनी। आज यानी 18 सितंबर को वह अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर शबाना ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई अनसुनी बातें साझा कीं।

दर्द

...जब शबाना को पता चली मां न बन पाने की बात

इंडियन एक्सप्रेस से शबाना ने कहा, "शादी के बाद जब मुझे यह पता चला कि मैं मां नहीं बन पाऊंगी तो मेरे लिए खुद को संभालना बहुत मुश्किल था। मेरे लिए इस बात को मानना बेहद मुश्किल था कि मैं कभी मां नहीं बन सकती। जब एक औरत मां नहीं बनती तो ये समाज उसे अधूरा महसूस कराता है। ऐसे में आपको इससे बाहर निकलने के लिए खुद ही मेहनत करनी पड़ती है।"

सुझाव

शबाना ने महिलाओं को दी ये सलाह

शबाना बोलीं, "महिलाएं अक्सर अपनी कीमत का अंदाजा रिश्ताें से लगाती हैं, लेकिन पुरुष ऐसा नहीं करते। पुरुषों को उनका काम और करियर संतुष्टि देता है। महिलाओं को भी काम में अपनी खुशी तलाशनी चाहिए। रिश्तों के बंधन से उठकर उन्हें अपने लिए काम करना चाहिए। मैं ऐसा नहीं कह रही कि उन्हें अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ लेना चाहिए, बिल्कुल नहीं, लेकिन उन्हें अपने कर्तव्य के साथ-साथ अपने लिए भी कुछ करना चाहिए, जिससे उनका साथी उनकी इज्जत करे।"

कारण

शबाना ने क्यों गोद नहीं लिया बच्चा?

शबाना ने 1984 में गीतकार जावेद अख्तर से शादी की थी। उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी बच्चा गोद लेने के बारे में सोचा था और उन्होंने कहा, "मैं कभी बच्चा गोद नहीं लेना चाहती थी। नहीं। मैं जावेद के बच्चों (फरहान अख्तर और जोया अख्तर) की दोस्त हूं, इसलिए बच्चों की जरूरत पूरी हो गई। वे ऐसी उम्र में हैं, जब मुझे उनकी नैपी बदलने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।"

पहली शादी

जावेद ने हनी ईरानी से की थी पहली शादी

जावेद ने शबाना से पहले हनी ईरानी से शादी की थी, जिनसे उनके 2 बच्चे हैं फरहान और जोया। 1972 में उन्होंने शादी की थी और 1985 में दोनों का तलाक हो गया। 70 के दशक में शबाना का नाम अभिनेता बेंजामिन गिलानी से जुड़ा था, लेकिन बाद में उन्होंने जावेद से शादी की। शबाना के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। बता दें कि शबाना का हनी के साथ भी दोस्ताना रिश्ता है।