'शाबाश मिट्ठू' से 'गार्गी' तक, इस सप्ताह रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में
लगभग दो सालों के बाद आखिरकार देश के सिनेमाघरों में रौनक वापस आई है। अब दर्शक बिना हिचक के फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करने लगे हैं। दरअसल, कोरोना वायरस की महामारी ने मनोरंजन जगत की कमर तोड़कर रख दी थी। हाल में 'RRR', 'KGF 2', 'विक्रम', और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम फहराया। आइए उन फिल्मों पर नजर डालते हैं, जो इस सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
शाबाश मिट्ठू
बॉलीवुड में कई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में आने वाली हैं। इन्हीं में से एक है तापसी पन्नू की 'शाबाश मिट्ठू' फिल्म 15 जुलाई को रूपहले पर्दे पर आएगी। यह फिल्म पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज की बायोपिक है। इसमें तापसी मिताली का किरदार निभाएंगी। तापसी ने मिताली के किरदार के साथ न्याय करने के लिए क्रिकेट ट्रेनिंग भी ली है। उन्होंने कोच नूशिन अल खाड़े की निगरानी में प्रशिक्षण लिया है। इसका निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है।
हिट- द फर्स्ट केस
'हिट- द फर्स्ट केस' का जबरदस्त टक्कर तापसी की फिल्म 'शाबाश मिठू' से होने वाला है। 'हिट' भी 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसमें सान्या की जोड़ी अभिनेता राजकुमार राव के साथ बनी है। यह मिस्ट्री एक्शन ड्रामा तेलुगु में इसी नाम से बनी फिल्म की हिंदी रीमेक है। हिंदी रीमेक का निर्देशन डॉ शैलेश कोलानु ने किया है, जो असल फिल्म के निर्देशक थे।
गार्गी
गौतम रामचंद्रन के निर्देशन में बनी साई पल्लवी की फिल्म 'गार्गी' भी 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म एक पिता को बचाने के लिए एक आम महिला की कानूनी लड़ाई की कहानी को बयां करती है। इस फिल्म को कॉलीवुड सेलिब्रिटी कपल सूर्या और ज्योतिका के 2D एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने वाली ऐश्वर्या लेक्ष्मी भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं।
लड़की: ड्रैगन गर्ल
15 जुलाई को ही कई फिल्मों में महामुकाबला होने वाला है। इसी तारीख को राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'लड़की: ड्रैगन गर्ल' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राम गोपाल इस फिल्म से नई हिरोइन पूजा भालेकर को लॉन्च करने जा रहे हैं। वह फिल्म में मार्शल आर्टिस्ट का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। बता दें कि पूजा असल जीवन में भी मार्शल आर्टिस्ट हैं। इसे हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाना है।
द वारियर
राम पोथिनेनी और कृति शेट्टी की बहुप्रतीक्षित द्विभाषी फिल्म 'द वारियर' 14 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है। तमिल फिल्म निर्माता एन लिंगुस्वमी ने इस प्रोजेक्ट का निर्देशन किया है। यह फिल्म तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी। आधि पिनिसेट्टी को एक्शन से भरपूर इस फिल्म में विलेन की भूमिका में देखा जाएगा। पोथिनेनी पहली बार इसमें एक पुलिस वाले की भूमिका में होंगे। देवी श्री प्रसाद ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है।