15 जुलाई को रिलीज होगी राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'लड़की'
बॉलीवुड में राम गोपाल वर्मा की गिनती लोकप्रिय फिल्ममेकर में होती है। उनकी फिल्मों में एक संदेश छिपा होता है। पिछले कुछ समय से वह फिल्म 'लड़की: ड्रैगन गर्ल' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने इस फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है। फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी। इसे फिल्ममेकर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है। भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में फिल्म को व्यापक तौर पर रिलीज किया जाएगा।
नई हिरोइन पूजा भालेकर की होगी लॉन्चिंग
राम गोपाल इस फिल्म से नई हिरोइन पूजा भालेकर को लॉन्च करने जा रहे हैं। वह फिल्म में मार्शल आर्टिस्ट का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। बता दें कि पूजा असल जीवन में भी मार्शल आर्टिस्ट हैं। सोमवार को जब राम गोपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया, तो इस मौके पर अभिनेत्री पूजा भी नजर आईं। उन्होंने इस फिल्म के लिए खास ट्रेनिंग भी हासिल की है।
फिल्म में राजपाल यादव समेत ये कलाकार दिखेंगे
राम गोपाल की इस फिल्म को चीन के 40,000 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसे हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाना है। फिल्म के निर्देशन का जिम्मा खुद राम गोपाल ने संभाला है। इस फिल्म में राजपाल यादव और अभिमन्यु सिंह भी अहम भूमिकाओं में दर्शकों से रूबरू होंगे।
फिल्म को लेकर क्या बोले राम गोपाल?
इस फिल्म को लेकर राम गोपाल काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "यह मेरी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। मैं बचपन से ही ब्रूस ली का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और खुद मार्शल आर्ट्स में भी शामिल रहा। 15 जुलाई को मेरा एक सपना साकार होने जा रहा है। मैंने फिल्म का एक हिस्सा चीन में भी शूट किया है और इसमें कुछ कलाकार वहां के भी होंगे।"
फिल्म की कहानी को लेकर अभिनेत्री पूजा ने कही ये बात
फिल्म की कहानी से अभिनेत्री पूजा ने पर्दा उठाया है। उन्होंने कहा, "यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसे अपने प्रेमी और ब्रूस ली के प्रति अपने प्यार में से किसी एक को चुनना होता है। मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि राम गोपाल ने ब्रूस ली पर आधारित एक ऐसी असाधारण फिल्म बनाई है, जिसमें दिखाया गया है कि मैं किस शिद्दत के साथ ब्रूस ली से प्यार करती हूं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
'रंगीला' राम गोपाल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। उनकी 'सत्या' ने मनोज बाजपेयी को रातों-रात लोकप्रिय कर दिया था। 'कंपनी' भी राम गोपाल की सफल फिल्मों में से एक है। 'सरकार' के जरिए भी उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी।