
अमिताभ बच्चन ने कहा था- नहीं चलेगा 'कजरा रे', हिट हुआ तो मांगी निर्देशक से माफी
क्या है खबर?
फिल्म 'बंटी और बबली' अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शामिल है। जितनी ये फिल्म हिट हुई, उससे कहीं ज्यादा हिट हुआ इसका आइटम नंबर 'कजरा रे'।
'बंटी और बबली' का निर्देशन शाद अली ने किया था। हाल ही में उन्होंने अपनी इस फिल्म के इस गाने से जुड़ा एक खुलासा किया। वह बोले कि महानायक अमिताभ बच्चन को पूरी उम्मीद थी कि ये गाना फ्लॉप हो जाएगा।
निर्देशक क्या बोले, आइए जानते हैं।
खुलासा
निर्माता आदित्य चोपड़ा को भी नापंसद था गाना- शाद
इंडियन एक्सप्रेस को दिए हालिया इंटरव्यू में शाद ने कहा, "जब मैंने इस गाने का संगीत सुना तो मैंने सुनते ही सोच लिया था कि यह हिट होगा। मुझे पता चल गया था कि ये सचमुच कमाल करने वाला है, लेकिन निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इसे सबसे आखिरी नंबर दिया था। वह बोले थे कि ये दूसरे गानों के मुकाबले सबसे कम लोकप्रिय होगा, लेकिन अमित जी ने तो गाना शूट करने तक से इनकार कर दिया था।"
इनकार
अमित जी बोले- ये गाना शूट मत करो
निर्देशक बोले, "अमित जी ने साफ कहा था कि ये गाना शूट ही मत करो, यह नहीं चलने वाला। हालांकि, मुझे कहीं न कहीं इस गाने की लोकप्रियता पर पूरा विश्वास था। अमित जो को मैंने ये ट्रैक सुनने के लिए मनाया था, लेकिन उन्होंने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। मैं चाहता था अमित जी ये गाना गाएं, लेकिन उनकी मांग थी कि शंकर महादेवन इसे अपनी आवाज दें। हालांकि, बाद में उन्होंने इस आइटम नंबर की तारीफ की थी।"
माफी
अमिताभ ने मांगी माफी
शाद बोले, "कजरारे-कजरारे की लोकप्रियता रिलीज के बाद बढ़ती चली गई। अनगिनत कार्यक्रमों में इस गाने पर परफॉर्म किया गया। लोगों ने इसे जमकर सराहा। इसकी लोकप्रियता चरम पर तब पहुंची जब एक टीवी चैनल से इसे 'सॉन्ग ऑफ द डीकेड' का तबका मिला। तभी अमित जी का मेरे पास मैसेज आया कि मुझे माफ कर दो। मैंने इस गाने को कमतर आंका। खैर, जो भी है, लेकिन अमित जी की गैर मौजूदगी में ये गाना चार्टबस्टर नहीं बन पाता।"
गाना
अमिताभ ने गाने में बेटे और बहू के साथ लगाए थे ठुमके
'कजरा रे' के बोल दिग्गज गीतकार और शायर गुलजार ने लिखे थे। अमिताभ ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के साथ इस फिल्म में जबरदस्त ठुमके लगाए थे। ये वो गाना है, जिसे सुन आज भी लोग थिरकने लगते हैं।
गुलजार के इस गीत को शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी ने अपने संगीत से सजाया था।
साल 2005 में आई 'बंटी और बबली' का बजट 14 करोड़ रुपये था और इसने 90 करोड़ रुपये कमाए थे।