कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले ही विवादों में, मिला कानूनी नोटिस
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने सिखों के चरित्र और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए 'इमरजेंसी' फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। SGPC ने सिख विरोधी भावनाओं को पेश करने वाले आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने को कहा है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भी लिखा गया पत्र
SGPC के कानूनी सलाहकार वकील अमनबीर सिंह सियाली की ओर से भेजे गए नोटिस में कंगना समेत फिल्म के निर्माताओं से कहा गया कि वे 14 अगस्त, 2024 को रिलीज हुए 'इमरजेंसी' ट्रेलर को सार्वजनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दें और सिख समुदाय से लिखित माफी मांगें। फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रसून जोशी को पत्र भी लिखे गए हैं।
सच्चाई से कोसों दूर है ट्रेलर- SGPC
SGPC सचिव प्रताप सिंह कहा कि 'इमरजेंसी' फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कई सिख विरोधी दृश्य सामने आए हैं, जिससे सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि फिल्म में जून, 1984 के नरसंहार के महान शहीद संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले सहित सिखों के चरित्र को आतंकवादी और अलगाववादी दिखाने की कोशिश की गई है, जो अस्वीकार्य और सच्चाई से कोसों दूर है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म का निर्देशन कंगना ने ही किया है। यह फिल्म 6 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये इमरजेंसी के दौर के घटनाक्रम पर आधारित है, जिसमें कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं, जबकि अनुपम खेर को जयप्रकाश नारायण (जेपी), श्रेयस तलपड़े को अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन को फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और महिमा चौधरी को पुपुल जयकर (जो इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगी थीं) के किरदार में देखा जा सकेगा।