
रणदीप हुड्डा की 'सार्जेंट' का इस प्लेटफॉर्म पर होगा प्रीमियर, सामने आई रिलीज तारीख
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सार्जेंट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें आदिल हुसैन और सपना पब्बी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'सार्जेंट' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
रणदीप की 'सार्जेंट' का प्रीमियर 30 जून से OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा।
इसके साथ 'सार्जेंट' का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें रणदीप बेहद अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।
फिल्म
प्रवाल रमन ने किया है निर्देशन
'सार्जेंट' का निर्देशन प्रवाल रमन द्वारा किया जा रहा है, वहीं फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे ने किया है।
जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'सार्जेंट' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अब होगा एक अल्टीमेट केस फिर से खुला, जब हमारे निडर सार्जेंट ने कदम उठाया।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में रणदीप 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और 'तेरा क्या होगा लवली' जैसी फिल्मो में दिखाई देंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Ab hoga ek ultimate case reopen, when our fearless sergeant steps into action!#SergeantOnJioCinema streaming free, 30 June onwards. #JioCinema #Sergeant pic.twitter.com/plKoYKL39J
— JioCinema (@JioCinema) June 21, 2023