
डायरेक्टर इंद्र कुमार ने किया खुलासा, आमिर-माधुरी की इस फिल्म का बनाने जा रहे हैं सीक्वल
क्या है खबर?
फिल्ममेकर इंद्र कुमार की मशहूर 'धमाल' सीरीज़ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है।
सीरीज़ की नई फिल्म 'टोटल धमाल' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसमें एंटरटेनमेंट का पूरा डोज़ नजर आ रहा है। फिल्म इसी महीने की 22 तारीख़ को रिलीज़ होेने जा रही है।
अब इंद्र कुमार ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने फिल्म 'दिल' का सीक्वल बनाने की बात को कंफर्म कर दिया है।
फिल्म
सीक्वल का नाम भी होगा 'दिल'
साल 1990 में आमिर खान और माधुरी दीक्षित की रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'दिल' का सीक्वल बनाए जाने के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे।
अब इस फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने साफ कर दिया है कि वह फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि फिल्म के सीक्वल का नाम भी 'दिल' ही रखा जाएगा और इसकी स्क्रिप्ट भी फाइनल हो गई है।
जानकारी
जल्द होगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट
उन्होंने कहा कि इसको लेकर बाकी चीजें जल्द ऑफिशियल हो जाएंगी। 'दिल' के सीक्वल की घोषणा के बाद ये सवाल सबसे ज्यादा चर्चा में है कि फिल्म की स्टार कास्ट क्या होगी। 'दिल' में आमिर-माधुरी की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
जोड़ी
19 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे अनिल-माधुरी
इन दिनों पुराने गानों के रीमेक का चलन भी बॉलीवुड में है। 'टोटल धमाल' में भी मुंगड़ा गाने को रीमेक किया गया है।
'टोटल धमाल', मल्टीस्टारर फिल्म है। इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर और ईशा गुप्ता लीड रोल में हैं।
फिल्म में अनिल और माधुरी पति-पत्नी के किरदार में हैं। 'टोटल धमाल' के जरिए अनिल और माधुरी लगभग 19 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।