
'खतरों के खिलाड़ी 14': इन प्रतियोगियों के बीच होगी टक्कर, कब और कहां देखें सेमी फिनाले?
क्या है खबर?
रोहित शेट्टी का स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' लंबे सफर के बाद अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इस सीजन को अपना विजेता जल्द ही मिलने वाला है।
अब निर्माताओं ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि इस शो का सेमी फिनाले कब है और इसे आप कहां देख पाएंगे।
आइए जानते हैं आप 'खतरों के खिलाड़ी 14' को कब और कहां देख सकेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो वीडियो
Gashmeer ka car-nama ya Karanveer ka electrifying stunt, kiski hogi jeet? 💪
— JioCinema (@JioCinema) September 22, 2024
Watch the Semi-Finale of #KhatronKeKhiladi14, today at 9:30pm on JioCinema Premium.@ColorsTV #RohitShetty @HyundaiIndia@KaranVeerMehra @Gashmeer#KhatronKeKhiladi14OnJioCinema #KKK14 #HyundaiKKK… pic.twitter.com/ycLOdEsgFq
खतरों के खिलाड़ी 14
इन 5 प्रतियोगियों की बीच होगी टक्कर
'खतरों के खिलाड़ी 14' के सेमी फिनाले का प्रीमियर आज यानी 22 सितंबर को रात 9:30 बजे जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर होने जा रहा है।
जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर नया प्रोमो वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'गशमीर का कारनामा या करण वीर का धमाकेदार स्टंट, किसकी होगी जीत?'
सेमी फिनाले में गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ, करण वीर मेहरा, अभिषेक कुमार और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।