'सेल्फी' बनी अक्षय कुमार की बिना किसी कट के पास होने वाली चौथी फिल्म
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' इस हफ्ते रिलीज हो रही है। यह फिल्म कई वजहों से चर्चा में है। पहली बार अक्षय और इमरान हाशमी पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों सितारे फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं और फिल्म के गानों ने अच्छी सुर्खियां बटोर ली हैं। यह अक्षय की इस साल की पहली फिल्म है। खबर आई है कि यह फिल्म सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के पास हो गई है।
बिना किसी कट के पास हुई फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को दो हफ्ते पहले सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल गया था। बोर्ड ने फिल्म को U/A का सर्टिफिकेट दिया है, यानी फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं। 'सेल्फी' 2 घंटे 23 मिनट की होगी। फिल्म को बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है। कोरोना महामारी के बाद यह अक्षय की चौथी फिल्म है, जो बिना किसी कट के पास हुई है।
ऐसी रही थीं अक्षय की पिछली फिल्में
2021 में आई अक्षय की फिल्म 'बेलबॉटम' बिना किसी कांट-छांट के सेंसर बोर्ड से पास हुई थी। इसके बाद उसी साल आई 'सूर्यवंशी' भी बिना किसी कट के पास हो गई थी। पिछले साल आई फिल्म 'रक्षा बंधन' को बोर्ड ने U सर्टिफिकेट के साथ बिना किसी कट के पास किया था। इनके अलावा पिछले साल 'बच्चन पांडे' में कुछ एक्शन दृश्य हटाए गए थे। 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'राम सेतु' में कुछ संवाद में बदलाव किए गए थे।
मलयालम फिल्म का रीमेक है 'सेल्फी'
फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। राज इससे पहले 'गुडन्यूज' और 'जुग-जुग जियो' का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में अक्षय और इमरान हाशमी के साथ नुसरत भरूचा भी नजर आएंगी। 'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म में अक्षय जहां सुपरस्टार की भूमिका में हैं, वहीं इमरान उनके फैन बने हैं।
प्रमोशन करते-करते बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड
अक्षय और इमरान कई दिनों से 'सेल्फी' का प्रमोशन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों ने मुंबई मेट्रो में यात्रा की थी। अक्षय ने फिल्म का प्रमोशन करते-करते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है। अभिनेता ने 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब अक्षय 184 सेल्फी के साथ इस विशेष उपलब्धि के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक हैं।