Page Loader
इतनी संपत्ति के मालिक हैं इमरान हाशमी, एक फिल्म के लिए लेते हैं मोटी रकम
इमरान हाशमी कुल संपत्ति कितनी है? (तस्वीर: इंस्टा/@therealemraan)

इतनी संपत्ति के मालिक हैं इमरान हाशमी, एक फिल्म के लिए लेते हैं मोटी रकम

Feb 22, 2023
08:18 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में सीरियल किसर की छवि के साथ मशहूर इमरान हाशमी फिल्म 'सेल्फी' में नजर आएंगे, जो 24 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार दिखेंगे। फिल्म में वह एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं और रिपोर्ट्स हैं कि इसके लिए उन्होंने निर्माताओं से 7 करोड़ रुपये लिए हैं। 24 मार्च, 1979 को जन्में इमरान एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। उनकी दादी पूर्णिमा 1950 के दशक में एक मशहूर अभिनेत्री थीं।

इमरान

एक फिल्म के लिए 5-7 करोड़ रुपये लेते हैं इमरान

इमरान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'राज' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी, जिसके बाद उन्हें बतौर अभिनेता पहला ब्रेक साल 2003 में आई फिल्म 'फुटपाथ' से मिला। हालांकि, मल्लिका शेरावत के साथ आई उनकी फिल्म 'मर्डर' ने इमरान को बॉलीवुड में खासी पहचान मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान एक फिल्म के लिए 5-7 करोड़ रुपये लेते हैं। उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह 105 करोड़ रुपये के मालिक हैं।

सेल्फी अभिनेता

इमरान को है कारों और घड़ियों का शौक

इमरान मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 15-16 करोड़ रुपये है। इसके अलावा अभिनेता को महंगी गाड़ियों का शौक है। उनके पास रोल्स रॉयस और लेम्बोर्गिनी जैसी गाड़ियां हैं। यही नहीं, इमरान को घड़ियों का भी अच्छा-खासा कलेक्शन है, जिसमें पियाजे, येगर ल कोचर, ब्रॉगे, ओमेगा, राडो, कार्टियार, रोलेक्स, फ्रांस ब्रांड की लिमिटेड एडिशन घड़ियां शामिल हैं।