सीमा पाहवा की 'ये मर्द बेचारा' का ट्रेलर जारी, 19 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
दिग्गज अभिनेत्री सीमा पाहवा ने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने छोटी-छोटी भूमिकाओं से खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करने की कोशिश की है। हाल में वह अपनी फिल्म 'ये मर्द बेचारा' को लेकर चर्चा में रही हैं। इस फिल्म से उनकी बेटी मनुकृति पाहवा भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसका ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है।
समीक्षक तरण आदर्श ने शेयर किया ट्रेलर
समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'फिल्म 'ये मर्द बेचारा' का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में सीमा की बेटी मनुकृति वीराज राव और मानिक चौधरी के साथ डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन अनूप थापा ने किया है।' यह फिल्म 19 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें मनोरंजन का भरपूर डोज शामिल होगा।
तरण आदर्श का ट्विटर पोस्ट
ऐसा है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म में बृजेंद्र काला और अतुल श्रीवास्तव भी नजर आएंगे। ट्रेलर की शुरुआत में कहा जाता है, "1985 में श्री श्री अमिताभ बच्चन जी ने कहा था कि मर्द को दर्द नहीं होता।' इसमें बताया जाता है कि मूछ मर्द की निशानी होती है। एक जगह कहा गया, "औरतों का दर्द लोगों को दिख जाता है लेकिन मर्दों का नहीं दिखता।" इस सोशल कॉमेडी फिल्म में हल्के-फुल्के अंदाज में मर्दों की समस्याओं को रेखांकित किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के दिन यह फिल्म दर्शकों के बीच आ रही है। इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी। 'टू इडियट फिल्म्स' और शिवम अग्रवाल के कंधे पर फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी होगी। फिल्म का लेखन अनूप ने ही किया है। इस फिल्म का म्यूजिक भी उन्होंने ही कंपोज किया है। दर्शकों को लोट-पोट करने के उद्देश्य से बनाई गई इस फिल्म की शूटिंग फरीदाबाद के सिकरी तथा अन्य जगहों में हुई है।
'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अभिनय करती दिखेंगी सीमा पाहवा
सीमा पाहवा भारतीय फिल्म, टेलीविजन और रंगमंच की जानी मानी अभिनेत्री हैं। सीमा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में देखा जा सकता है। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सीमा को 'बरेली की बर्फी' (2017) और 'शुभ मंगल सावधान' (2017) के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के तौर पर फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए दो बार नामित किया गया था।
इस खबर को शेयर करें