#HappyBdayPMModi: 'मन बैरागी' में दिखेगी प्रधानमंत्री की अनसुनी कहानी, लॉन्च हुआ फर्स्ट लुक
देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को राजनीति से लेकर बॉलीवुड हस्तियां बधाई संदेश दे रही हैं। इसी खास मौके पर बाहुबली अभिनेता प्रभास ने प्रधानमंत्री मोदी पर बनने जा रही फिल्म 'मन बैरागी' का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च कर दिया है। इसकी खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली करने वाले हैं। भंसाली इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
चार भाषाओं में रिलीज़ होगी फिल्म
इसके फर्स्ट लुक पोस्टर में एक युवा लड़का दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर में लड़का काफी गंभीर दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म को हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तेलुगू और तमिल में भी रिलीज़ किया जाएगा।
'मन बैरागी' का फर्स्ट लुक पोस्टर
फिल्म में दिखेगा प्रधानमंत्री मोदी का अनदेखा सफर
'मन बैरागी' एक स्पेशल फीचर फिल्म होगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के अनदेखे सफर को दिखाया जाएगा। भंसाली द्वारा निर्माण की जाने वाली इस फिल्म को महावीर जैन ने लिखा है और इसे संजय त्रिपाठी डायरेक्ट करेंगे। मेकर्स का कहना है कि किसी के भी जीवन में एक ऐसा क्षण आता है जब इंसान सफलता की ओर कदम बढ़ाने लगता है और 'मन बैरागी' इसी के बारे में है। इसे बहुत ही ईमानदारी और सच्चाई के साथ बनाया जाएगा।
इसकी कहानी ने किया खासा प्रभावित- भंसाली
भंसाली का कहना है, "मुझे इस कहानी में सबसे दिलचस्प चीज इसकी यूनीवर्सल अपील और मैसेज लगी। इस कहानी पर सही से रिसर्च किया गया है। इसमें युवावस्था में पीएम की जिंदगी में कैसे टर्निंग प्वाइंट आया, इस चीज ने मुझे काफी प्रभावित किया।" भंसाली ने आगे कहा, "मुझे लगा यह एक अनसुनी कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए।" भंसाली का कहना है कि उन्हें इस कहानी ने काफी प्रभावित किया है।
आज के युवाओं को प्रेरित करेगी कहानी- महावीर जैन
डायरेक्टर भंसाली का कहना है, "मेरे लिए यह एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो खुद को ढूंढने निकला था और देश का सबसे बड़ा नेता बन गया।" वहीं लेखक महावीर का कहना है, "मन बैरागी, पीएम मोदी की ऐसी कहानी है जिसके बारे में अब तक लोगों को पता नहीं है। यकीनन यह आज के युवाओं को जोड़ने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित भी करेगी। यही हमें इस फिल्म पर काम करने के लिए उत्साहित कर रहा है।"
प्रधानमंत्री मोदी पर पहले भी बन चुकी हैं फिल्में
बता दें कि इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी पर कई फिल्में बन चुकी हैं। प्रधानमंत्री की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' मई में रिलीज़ हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री का किरदार विवेक ओबेरॉय ने निभाया था। प्रधानमंत्री मोदी पर गुजराती फिल्म 'नमो सौने गामो' भी बन चुकी है। इसमें तब की कहानी दिखाई गई थी जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी पर एक वेब सीरीज़ भी आ चुकी है।