'आदिपुरुष' का दूसरा ट्रेलर जारी, दिखी सैफ अली खान और प्रभास की भिड़ंत
क्या है खबर?
प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और निर्माता दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
बीते दिनों फिल्म के 2 गाने बड़ी जोर-शोर से रिलीज किए गए थे।
अब फिल्म रिलीज होने के चंद रोज पहले फिल्म का एक और ट्रेलर जारी किया गया है। जहां पिछले ट्रेलर में फिल्म से परिचय कराया गया था, वहीं नए ट्रेलर में किरदारों का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है।
ट्रेलर
रिलीज हुआ फिल्म का एक्शन ट्रेलर
तिरुपति में 'आदिपुरुष' का भव्य प्री रिलीज इवेंट आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में प्रभास के प्रशंसकों की भारी भीड़ देखने को मिली। यहीं नया ट्रेलर लॉन्च किया गया।
इसमें रावण के रूप में सैफ अली खान की झलक देखने को मिली। यह एक्शन ट्रेलर प्रभास और सैफ की भिड़ंत पर आधारित है। ट्रेलर न्याय और अन्याय के युद्ध को दिखाता है।
दमदार संवाद और एक्शन से भरे 'आदिपुरुष' के नए ट्रेलर ने दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है।
गाने
जोर-शोर से रिलीज हुए थे फिल्म के गाने
बीते दिनों 'आदिपुरुष' का गाना 'राम सिया राम' हर प्लेटफॉर्म पर एक साथ रिलीज किया गया था। गाने में राम और सीता के प्रेम की खूबसूरती और मजबूती दिखाई गई थी। 'राम सिया राम' को हिंदी के अलावा, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड में रिलीज किया गया है।
इससे पहले 'जय श्री राम' भी जोर-शोर से रिलीज किया गया था। इस गाने के लॉन्च ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों ही गाने सोशल मीडिया पर पसंद किए जा रहे हैं।
सीट
हनुमान के लिए आरक्षित की जाएगी एक सीट
हाल ही में 'आदिपुरुष' के निर्माताओं ने फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़ी एक अनोखी घोषणा की थी। फिल्म की हर स्क्रीनिंग में एक सीट सांकेतिक रूप से भगवान हनुमान के लिए आरक्षित की जाएगी।
जब भी भगवान राम का जिक्र होता है तो हनुमान का भी जिक्र होता है। रामायण हनुमान के बिना अधूरी है। लोगों की इसी आस्था को ध्यान में रखकर निर्माताओं ने यह फैसला लिया है।
फिल्म में अभिनेता देवदत्त नाग हनुमान का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म
16 जून को आएगी फिल्म
ओम राउत की यह फिल्म रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास और कृति राम-सीता के किरदार में नजर आएंगे।
अभिनेता सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 16 जून को पर्दे पर आ रही है।
पहले यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म का टीजर जारी होते ही इस पर बवाल खड़ा हो गया।
फिल्म में किरदारों के परिधान को लेकर आपत्ति जताई गई थी।
जानकारी
VFX की भी हुई थी खूब किरकिरी
'आदिपुरुष' के VFX की भी खूब किरकिरी हुई थी, जिसके बाद निर्माताओं ने इसकी रिलीज को टालकर VFX पर दोबारा काम करने का फैसला किया था। इसके कारण इसका बजट 600 करोड़ रुपये हो गया था।