'श्रीदेवी बंगलो' का दूसरा टीज़र रिलीज़, रोमांटिक अंदाज में दिख रहीं प्रिया प्रकाश वरियर
आंख मारने के वीडियो के वायरल होने से रातों-रात स्टार बनीं प्रिया प्रकाश की आने वाली फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' का दूसरा टीज़र रिलीज़ हो गया है। नए टीज़र के रिलीज़ होने के बाद फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है। 'श्रीदेवी बंगलो' के नए टीज़र में प्रिया की लव लाइफ को दिखाया गया है। इस टीज़र में प्रिया, प्रियांशु चटर्जी के साथ रोमांस करती नज़र आ रही हैं।
हिमांशु के साथ रोमांस करती नज़र आ रहीं प्रिया
एक मिनट 18 सेकेंड के वीडियो में प्रिया कह रही हैं 'तुम्हें पता है कितने लोगों ने मुझे प्रपोज किया है? पर उनमें से किसी में भी वो बात नहीं, बस तुम्हारी आंखों में मुझे वो प्यार दिखता है।' इस टीज़र में बीच-बीच में पुलिस की झलक भी दिखाई दे रही है। टीज़र में प्रियांशु, प्रिया के लव इंटरेस्ट नज़र आ रहे हैं। इसमें फैन्स प्रिया की एक्टिंग को बेहतर बता रहे हैं।
विवादों में घिरी है 'श्रीदेवी बंगलो'
बता दें कि 'श्रीदेवी बंगलो' पहले टीज़र रिलीज़ होने के बाद से विवादों में घिरी हुई है। पहले टीज़र में बाथटब में एक सीन दिखाया गया है जिसे दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से जोड़ा जा रहा है। फिल्म के इस दृश्य से आहत श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने इस पर फिल्म निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है। पहले टीज़र में प्रिया को कई शेड्स में दिखाया गया।
फिल्म के डायरेक्टर का कहना ये
इस पर फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत ने कहा है कि यह महज एक इत्तेफाक है कि हमारी फिल्म के लीड किरदार का नाम श्रीदेवी है।
दर्शक खुद करें तय, फिल्म श्रीदेवी पर आधारित है या नहीं- प्रिया
वहीं, फिल्म के विवादों पर प्रिया ने कहा था कि फिल्म देखने के बाद लोग खुद तय करें, 'श्रीदेवी बंगलो' श्रीदेवी पर आधारित है या नहीं। प्रिया ने कहा था कि हमारे लिए यह अच्छी बात है कि लोग 'श्रीदेवी बंगलो' के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म में बस उनके किरदार का नाम श्रीदेवी है, बाकी दर्शक तय करेंगे कि यह श्रीदेवी पर आधारित हैं या नहीं!
हिंदी के साथ-साथ तमिल भाषा में भी होगी रिलीज़
बता दें कि 'श्रीदेवी बंगलो' के जरिए प्रिया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म को प्रशांत माम्बुली ने निर्देशित किया है। फिल्म में प्रिया, प्रियांशु के अलावा आसिम अली खान और मुकेश ऋषि भी अहम भूमिका में हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म अगले महीने रिलीज़ होगी। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा।