नेटफ्लिक्स पर आने वाला है 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीज़न, जानें कब होगा शुरू
साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' ने खूब तहलका मचाया था। इसका डायलॉग 'कभी-कभी लगता है कि अपुन ही भगवान है' आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दर्शकों को सीरीज़ के दूसरे सीजन का इंतजार है। अब खबरें हैं कि इन दिनों इसके दूसरे सीजन की शूटिंग चल रही है। जल्द ही ये वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जून या जुलाई में होगा दूसरे सीज़न का प्रसारण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल जून या जुलाई में नेटफ्लिक्स 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीज़न लॉन्च करेगा। सीरीज़ के निर्माण का कार्य जोरों पर है। हालांकि अभी तक सीज़न 2 की रिलीज़ को लेकर न तो नेटफ्लिक्स ने और न ही इसमें काम करने वाले कलाकारों की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है। लेकिन पिछले साल सितंबर में नेटफ्लिक्स ने दूसरे सीज़न के निर्माण की अनाउंसमेंट जरूर की थी।
'सेक्रेड गेम्स 2' की अनाउंसमेंट
अनुराग ने सेट से साझा की थी तस्वीर
बीते दिनों शो के सेट से सैफ की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। इन तस्वीरों में सैफ सरताज सिंह के किरदार में दिख रहे थे। वहीं पिछले साल अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेटफ्लिक्स के लिए शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था 'नेटफ्लिक्स के लिए शूटिंग के दौरान नेटफ्लिक्स को देखना'। इस तस्वीर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आ रहे थे।
अनुराग कश्यप का इंस्टाग्राम पोस्ट
सैफ-नवाज़ के अलावा राधिका आप्टे भी अहम किरदार में आईं थीं नज़र
बता दें कि क्राइम थ्रिलर 'सेक्रेड गेम्स' की कहानी इसी नाम से छपे विक्रम चंद्रा के मशहूर उपन्यास पर आधारित है। पहले सीज़न का निर्देशन अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी ने किया था। पहले सीज़न में सैफ-नवाज़ के आलावा राधिका आप्टे भी अहम किरदार में थीं।
मराठी अभिनेत्री अमृता सुभाष आएंगी नज़र
खबरों के मुताबिक, सीज़न 2 में सैफ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अलावा मराठी अभिनेत्री अमृता सुभाष भी नज़र आएंगी। अमृता, नवाज़ुद्दीन का साथ देती नजर आएंगी। सीरीज़ की कहानी में उनका अहम रोल रहने वाला है। वहीं इस सीज़न में गणेश गायतोंडे के जेल से बाहर निकलने से आगे की कहानी को दिखाया जाएगा। जेल के बाद गायतोंडे केन्या पहुंच जाता है। 'सेक्रेड गेम्स 2' में मुंबई में सरताज और केन्या में गायतोंडे की जिंदगी को दिखाया जाएगा।