हंसल मेहता की 'स्कूप' बनी बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ एशियाई सीरीज
क्या है खबर?
हंसल मेहता की नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज 'स्कूप' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
इस सीरीज में करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में थीं, जिनके शानदार अभिनय ने भी सभी का दिल जीत लिया था।
इस सीरीज को हाल ही में बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (BIFF) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई सीरीज और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में नामांकन हासिल हुआ था।
अब सीरीज में दोनों ही श्रेणी में जीत हासिल कर ली है, जिसकी जानकारी निर्देशक ने साझा की है।
खुशी
करिश्मा तन्ना को मिला सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री का खिताब
हंसल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट साझा कर अपनी खुशी का इजहार किया है।
उन्होंने लिखा, '2 नामांकन और 2 ही पुरस्कार। नेटफ्लिक्स पर आई स्कूप को बुसान फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ एशियाई सीरीज और करिश्मा को अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री का खिताब मिला है।'
निर्देशक ने मैच बॉक्स शॉट्स, नेटफ्लिक्स और 'स्कूप' की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। साथ ही कहा कि यह पूरी टीम के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए हंसल का पोस्ट
Two nominations and two awards for #ScoopOnNetflix at @busanfilmfest - Best Asian Series and Best Lead Actress for incredible @KARISHMAK_TANNA. Huge honour for the entire team. Thank you team @MatchboxShots, team @NetflixIndia and the brilliant #Scoop team. Official post soon!… pic.twitter.com/e0ePQ5vhfE
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 8, 2023
कहानी
ऐसी है 'स्कूप' की कहानी
'स्कूप' की कहानी पत्रकार जिग्ना वोरा की 2019 में आई किताब 'बिहाइंड बार्स इन बायकुला माई डेज इन प्रिजन' पर आधारित है।
सीरीज में जून 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या की कहानी दिखाई गई है, जिसका आरोप गैंगस्टर राजेंद्र निकल्जे उर्फ छोटा राजन और वोरा सहित 11 अन्य लोगों पर लगा था।
मई 2018 में इस मामले में राजन सहित 8 लोगों को दोषी करार दिया गया था और वोरा बरी हो गई थीं।
कास्ट
हरमन बावेजा ने इस सीरीज से की पर्दे पर वापसी
हंसल की इस सीरीज से अभिनेता हरमन बावेजा ने कई सालों बाद पर्दे पर वापसी की, जिसमें उन्हें पसंद किया गया।
2008 में 'लव स्टोरी 2050' से शुरुआत करने वाले हरमन आखिरी बार 2014 में आई फिल्म 'ढिश्कियाऊं' में नजर आए थे। इसके बाद वह निर्माता बन गए और 'सुपर वी' और 'भौकाल' जैसे शो बनाए।
इस सीरीज में करिश्मा और हरमन के अलावा जीशान अय्यूब, शिखा तलसानिया, देवेन भोजानी, इनायत सूद और प्रोसेनजीत चटर्जी भी शामिल थे।
आगामी प्रोजेक्ट
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं हंसल
हंसल इन दिनों दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म OTT पर आएगी और फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
कहा जा रहा कि फिल्म में माधुरी दीक्षित सरोज का किरदार निभा सकती हैं और उनसे इसके लिए संपर्क भी किया गया है।
हालांकि, सरोज की बेटी सुकैना का कहना है कि अभी किसी का अभिनेत्री का नाम तय नहीं है। जब नाम तय हो जाएगा तो निर्माता परिवार से संपर्क करेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हंसल ने 1993 में टीवी शो 'खाना खजाना' से करियर की शुरुआत की थी। 2000 में उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया और 'सिटी लाइट्स', 'सिमरन', 'ओमेर्ता' जैसी फिल्मों के लिए जाने गए। हंसल को फिल्म 'शाहिद' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है।