IMDb ने जारी की टॉप 50 वेब सीरीज की सूची, 'सेक्रेड गेम्स' पहले स्थान पर
क्या है खबर?
IMDb ने टॉप 50 लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज की सूची जारी की है।
इस लिस्ट में सैफ अली खान की 'सेक्रेड गेम्स' पहले स्थान पर है, जिसे 8.5 रेटिंग मिली है, वहीं 'मिर्जापुर' (8.5) दूसरे और हंसल मेहता की 'स्कैम 1992' (9.3) तीसरे पायदान पर है।
'सेक्रेड गेम्स' ने 'द फैमिली मैन' (8.7), 'एस्पिरेंट्स' (9.2), 'क्रिमिनल जस्टिस' (8.1), 'ब्रीद' (8.3), 'कोटा फैक्ट्री' (9), 'पंचायत' (8.9) 'पाताल लोक' (8) और अन्य वेब सीरीज को पीछे छोड़ दिया है।
वेब सीरीज
यहां देखिए टॉप-50 की सूची
इस सूची में 'स्पेशल ऑप्स' (8.6), 'असुर' (8.4), 'कॉलेज रोमांस' (8.4), 'अपहरण' (8.3), 'फ्लेम्स' (8.9), 'ढिंढोरा' (8.8), 'फर्जी' (8.4), 'आश्रम' (7.1), 'इनसाइड एज' (7.9), 'अनदेखी' (7.9), 'आर्या' (7.8), 'गुल्लक' (9.1), 'TVF पिचर्स' (9.1), 'रॉकेट बॉयज' (8.9), 'दिल्ली क्राइम' (8.5), 'कैंपस डायरीज' (8.9), 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' (8.6), 'जामताड़ा' (7.3), 'ताजा खबर' (8.2), 'अभय' (8), 'हॉस्टल डेज' (8.4), 'रंगबाज' (7.9), 'बंदिश बैंडिट्स' (8.6), 'मेड इन हेवन' (8.3), 'इम्मचुरे' (8.6), 'द नाइट मैनेजर' (7.6), 'ये मेरी फैमिली' (9) और 'आरण्यक' (7.8) शामिल हैं।
IBDb
जानिए 'सेक्रेड गेम्स' के बारे में
'सेक्रेड गेम्स' विक्रम चंद्रा के इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित है। यह भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजनल सीरीज थी।
इस सीरीज की कहानी वरुण ग्रोवर ने लिखी है।
इसमें सैफ, राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई कलाकार नजर आए थे। इसमें सैफ एक सिख पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए थे।
'सेक्रेड गेम्स' का पहला सीजन 2018 में आया था, जबकि दूसरा सीजन 2019 में आया। हालांकि, दूसरा सीजन उतना कामयाब नहीं रहा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#SacredGames #Mirzapur #Scam1992 are the TOP 3 most popular Indian web series of all time on #IMDb 👏
— BINGED (@Binged_) June 5, 2023
Here's the full list - https://t.co/Fhpyk4COUs@IMDb @IMDb_in @NetflixIndia @PrimeVideoIN @SonyLIV @mehtahansal @anuragkashyap72 @krnx @excelmovies @ghaywan @JaiHMehta pic.twitter.com/Iak8If25XX