Page Loader
सौम्या कांबले बनीं 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' की विजेता, जीत पर जताई खुशी
सौम्या कांबले बनीं 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' की विजेता

सौम्या कांबले बनीं 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' की विजेता, जीत पर जताई खुशी

Jan 10, 2022
01:18 pm

क्या है खबर?

डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' को आखिरकार अपना विजेता मिल गया है। पिछले काफी समय से दर्शक बड़ी बेसब्री से राह देख रहे थे कि इस सीजन का विजेता कौन बनेगा। अब आखिरकार विनर की घोषणा हो गई है। पुणे की रहने वाली डांसर सौम्या कांबले ने 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। विजेता बनकर सौम्या फूली नहीं समा रही हैं। आइए जानते हैं उन्होंने अपनी इस जीत पर क्या कुछ कहा।

उपलब्धि

15 लाख रुपये के साथ मिली चमचमाती कार

लगातार अपनी बेहतर परफॉर्मेंस से सौम्या ने शो की ट्रॉफी जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। उन्हें बतौर इनाम 15 लाख रुपये का चेक और एक चमचमाती शानदार गाड़ी भी इनाम के तौर पर दी गई है। जयपुर के गौरव सरवन शो की पहले रनर अप और ओडिशा की रोजा राणा दूसरी रनरअप रहीं। असम के रक्तिम ठाकुरिया और केरल के जमरूद को चौथा और पांचवां रनर अप घोषित किया गया। सभी को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया।

ख्वाहिश

सौम्या ने जताई नोरा फतेही के साथ काम करने की इच्छा

शो में स्पेशल गेस्ट बनकर आईं आशा भोसले, सौम्या के डांस से इतनी प्रभावित हो गई थीं कि उन्होंने उन्हें छोटी हेलेन की उपाधि दे दी थी। सौम्या ने अपने बेली डांस और फ्री-स्टाइल डांस से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था। शो के दौरान सौम्या को सितारों से प्यार मिलता रहा है। अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही ने उन्हें बेली डांसिंग कॉइन बेल्ट गिफ्ट की थी। शो जीतने के बाद सौम्या ने नोरा संग काम करने की इच्छा जाहिर की।

समर्थन

पहले पिता नहीं करते थे सपोर्ट

16 साल की सौम्या को उनके पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन जब उन्हें चारों तरफ से भर-भरकर तारीफें मिलीं तो उनके पिता का मन बदल गया। सौम्या ने ईटाइम्स से कहा, "जब मैं जीती तो पापा ने ट्रॉफी उठाई और मैं देख रही थी कि वह कितना गर्व महसूस कर रहे थे? मैं भावुक हो गई, क्योंकि पहले वह मुझे सपोर्ट नहीं करते थे। जब मैं टॉप फाइव में पहुंची, तब उन्होंने कहा कि यह डांसर बन सकती है।"

क्रेडिट

मां को दिया सफलता का श्रेय

सौम्या के मुताबिक, उनकी मां ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया, क्योंकि वह उन्हें डांसर बनाना चाहती थीं। उन्होंने कहा, "मैं यहां अपनी मां की कड़ी मेहनत और समर्थन की वजह से ही हूं। उन्होंने हीे आगे जाने में मेरी मदद की है।" सौम्या ने कहा, "उनका सपना था कि मैं डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनूं, क्योंकि वह नहीं बन सकी थीं। मां ने जाग-जागकर मेरे लिए कॉस्ट्यूम सिले थे। मैंने कड़ी मेहनत की, ताकि मां को गर्व हो।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

'इंडियाज बेस्ट डांसर' फ्रेम्स प्रोडक्शन इंडिया के बैनर तले बना एक लोकप्रिय रिएलिटी शो है। इसके पहला सीजन 2020 में आया था और दूसरे सीजन की शुरुआत 16 अक्टूबर, 2021 को हुई थी। शो के पहले सीजन के विजेता हरियाणा के टाइगर पॉप थे।