
हरियाणा के अजय सिंह उर्फ टाइगर ने जीती 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की ट्रॉफी
क्या है खबर?
छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सोनी टीवी का डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' को रविवार को अपना विजेता मिल गया।
कई महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार जीत की ट्रॉफी हरियाणा, गुरुग्राम के रहने वाले अजय सिंह उर्फ टाइगर पॉप ने हासिल कर ली है।
शो में टाइगर के नाम से मशहूर अजय ने शुरुआत से अंत तक पूरे सीजन में जबरदस्त परफोर्मेंस दी हैं। यही कारण है कि उन्हें सबसे ज्यादा वोट भी मिले।
ईनाम
अजय को मिला 15 लाख रुपये का चेक और कार
इस शानदार जीत पर 20 साल के अजय को खूबसूरत ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये और एक चमचमाती कार भी मिली है। जबकि उनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को ईनाम के तौर पर पांच लाख रुपये का चेक मिला है।
अजय की इस जीत से न सिर्फ उनके पूरे परिवार और दोस्तों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके सभी चाहने वाले उन्हें ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
सोनी टीवी ने दी अजय को बधाई
Popped his way all the way up and conquered it! Congratulations to #TigerpopTheBest, the baap of HD popping, on becoming the first #IndiasBestDancer! 🎉@ pic.twitter.com/SzfOVRAg4o
— sonytv (@SonyTV) November 22, 2020
जानकारी
चार धुरंदरों से थी अजय की जंग
शो में अजय के साथ चार फाइनलिस्ट बने। जिनमें मुकुल जैन, श्वेता वॉरियर, परमदीप सिंह और शुभ्रनिल पॉल का नाम है। हालांकि, अजय ने सभी को कड़ी टक्कर दी। अजय के बाद मुकुल दूसरे नंबर पर रहे, जबकि श्वेता वॉरियर को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
बयान
अपनी इस जीत पर बेहद खुश हैं अजय
अजय का कहना है कि उनकी यह जीत उनकी मां का सपना था।
उन्होंने कहा, "मैं इस खिताब को हासिल कर बेहद खुश हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इस मंच पर आने और इसे जीतने का मेरा बचपन का सपना आज सच हो गया है।"
अजय ने आगे कहा, "इंडियाज बेस्ट डांसर में मेरा पूरा सफर, मेरे पहले ऑडिशन में आने से लेकर वर्तिका झा जैसी कोरियोग्राफर मिलना, हर हफ्ते कुछ नया सीखना। सब बहुत अलग था।"
ग्रैंड फिनाले
ग्रैंड फिनाले में मलाइका ने बिखेरे जलवे
गौरतलब है कि शो में गीता कपूर, टेरेंस लुइस और मलाइका अरोड़ा जज के तौर पर नजर आए। जबकि भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को इसमें होस्ट के तौर पर देखा जा रहा था।
अजय अपने डांसिंग स्टाइल से पहले ही सभी को दिवाना बना चुके थे।
वहीं, रविवार को इस ग्रैंड फिनाले के एपिसोड को बेहद शानदार बनाया गया। जिसमें मलाइका ने अपने सुपरहिट गाने 'मुन्नी बदनाम' पर जबरदस्त परफोर्मेंस से समां बांध दिया।