'सत्यप्रेम की कथा' से 'लस्ट स्टोरीज 2' तक, इस हफ्ते उठाएं इन फिल्मों का लुत्फ
जून का आखिरी हफ्ता भी सिनेप्रेमियों के लिए धमाकेदार होने वाला है। सिनेमाघरों और OTT प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में दर्शकों के बीच आ रही हैं। यह पूरा हफ्ता रोमांस और रोमांच से भरा रहने वाला है। जहां कार्तिक आर्यन फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' लेकर सिनेमाघरों में दस्तक दे रहे हैं, वहीं फिल्म 'द लस्ट स्टोरी 2' OTT पर दर्शकों को मनोरंजित करेगी। आइए एक नजर डालते हैं, उन फिल्मों और सीरीज पर, जिनका आप इस हफ्ते लुत्फ उठा सकते हैं।
'सत्यप्रेम की कथा'
फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के हीरो कार्तिक आर्यन हैं और इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस ने किया है, वहीं इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में कार्तिक और कियारा के बीच एक अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को भारत में 2,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है।
'लस्ट स्टोरीज 2'
'लस्ट स्टोरीज' 2018 में OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खब प्यार दिया था। इसका दूसरा सीजन लंबे वक्त से चर्चा में है। फिल्म के टीजर से लेकर पोस्टर और ट्रेलर तक दर्शकों को पसंद आया था। 'लस्ट स्टोरीज 2' में अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। यह फिल्म 29 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
'अफवाह'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर के अभिनय से सजी फिल्म 'अफवाह' भले ही बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई हो, लेकिन नवाज और भूमि के अभिनय की न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी तारीफ की थी। सुधीर मिश्रा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह 30 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में बताया गया है कि सोशल मीडिया के जरिए पैदा की गई भयनाक अफवाह किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है।
'लकड़बग्घा'
अंशुमन झा की फिल्म 'लकड़बग्घा' भी अब OTT पर रिलीज होने जा रही है। जिन लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देखा, वे अब इसे OTT पर देख सकते हैं। यह फिल्म 30 जून को ZEE5 पर रिलीज हो रही है। इसमें रिद्धि डोगरा, मिलिंद सोमन और परेश पाहुजा जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म जानवरों की दुर्दशा पर आधारित है। इसका निर्देशन विक्टर मुखर्जी ने किया है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जादू नहीं चल पाया।
'सार्जेंट'
रणदीप हुड्डा फिल्म 'सार्जेंट' ला रहे हैं। इस सस्पेंस कॉप-ड्रामा फिल्म में अभिनेता एक लड़की की मौत की गुत्थी सुलझाते नजर आएंगे। उनके किरदार का नाम सार्जेंट निखिल शर्मा होता है, जो मौत की गुत्थी को सुलझाने की जद्दोजहद में लगा रहता है। उस लड़की की मौत को ड्रग ओवरडोज बताकर केस बंद कर दिया गया था, लेकिन निखिल को शक है कि उसका कत्ल किया गया था। यह फिल्म 30 जून को जियो सिनेमा पर आ रही है।
'द नाइट मैनेजर 2'
वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का दूसरा सीजन 30 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस स्पाई थ्रिलर सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह इसी नाम से आई ब्रिटिश वेब सीरीज का हिंदी संस्करण है। संदीप मोदी और प्रियंका घोष ने इसका निर्देशन किया है। इस सीरीज के पहले सीजन पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। दूसरे सीजन से भी उन्हें बड़ी उम्मीदें हैं।